जम्मू कश्मीर में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, PoK से हथियार तस्करी करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार
Jammu Kashmir News: पुलिस ने आरोपियों के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किए. ये आरोपी बॉर्डर पास से हथियार की तस्करी कर घाटी में दहशत फैलाना चाहते थे.
![जम्मू कश्मीर में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, PoK से हथियार तस्करी करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार Jammu Kashmir Kupwara Police arrested 5 terror module smuggling of arms from Lashkar e Taiba PoK जम्मू कश्मीर में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, PoK से हथियार तस्करी करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/27/456bcca363a798a3fa991e96eb5d8b391706375445684708_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kupwara Police: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कुपवाड़ा जिले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से संचालित एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. इस बात की जानकारी पुलिस अधिकारी ने दी.
एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार (27 जनवरी) को बताया, ‘‘कुपवाड़ा पुलिस ने जिले के करनाह इलाके में आतंकवादियों से जुड़े पांच लोगों गिरफ्तार करके एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. पुलिस आरोपियों के पास से हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया है.’’
लश्कर के आतंकी कर रहे हथियारों की तस्करी
सबसे पहले पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया, जो लश्कर-ए-तैयबा के पीओके स्थित दो आकाओं की तरफ से इस ओर भेजे गए हथियारों और गोला-बारूद की तस्करी में शामिल था. इन आकाओं की पहचान मंजूर अहमद शेख उर्फ शकूर और काजी मोहम्मद खुशाल के रूप में की गई है. दोनों कुपवाड़ा जिले करनाह के निवासी हैं, जबकि उनके स्थानीय संचालक की पहचान करनाह के ही जहूर अहमद भट के रूप में की गई है.
बरामद हुआ गोला-बारूद
गिरफ्तार व्यक्ति के पास से एके कैटेगरी की राइफल, दो पिस्तौल और कुछ गोला-बारूद बरामद किया गया है. अधिकारी ने कहा, ‘‘इस ओर भेजी गई खेप आतंकवादियों से जुड़े उन सहयोगियों को पहुंचा दी गई, जो जहूर अहमद भट और पीओके स्थित आकाओं के भी संपर्क में थे. आगे के सुरागों के आधार पर चार और लोगों को गिरफ्तार किया गया.”
सबूतों के आधार पर अन्य 4 की गिरफ्तारी
उन्होंने कहा कि गिरफ्तार लोगों की पहचान खुर्शीद अहमद राथेर, मुदस्सिर शफीक, गुलाम सरवर राथेर और काजी फजल इलाही के रूप में की गई है, जो करनाह के ही निवासी हैं. अधिकारी ने कहा कि उनके कब्जे से एके कैटेगरी की पांच राइफल, पांच मैगजीन और 16 कारतूस बरामद किए गए. उन्होंने कहा कि हथियारों की तस्करी की साजिश का पता लगाने के लिए मामले की तेजी से जांच की जा रही है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)