जम्मू कश्मीर: पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा से लगे इलाके में पाकिस्तानी स्नाइपर की गई फायरिंग में सोमवार को एक सैनिक शहीद हो गया. इस हमले में एक अन्य जवान जख्मी हो गया. शनिवार और रविवार को भी राजौरी जिले में सुंदरबनी और नौशेरा सेक्टरों में दो सैन्यकर्मी पाकिस्तानी स्नाइपरों की गोली का शिकार बने थे जबकि एक दिन पहले इसी तरह के एक हमले में जम्मू जिले के अखनूर सेक्टर में सेना के एक पोर्टर की जान चली गई थी.
एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि सोमवार को शाम सवा पांच बजे नियंत्रण रेखा पर कृष्णा घाटी सेक्टर (मेंढर) में बिना उकसावे के संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए फायरिंग शुरू कर दी. इसमें एक सैनिक शहीद हो गया जबकि एक अन्य घायल हो गया.
लांस नायक एंटोनी सेबस्टियन केएम फायरिंग में गंभीर रूप से घायल हो गया थे और बाद में उन्हें शहादत मिली. वहीं हवलदार मारी मुथु डी गोलीबारी में गंभीर रूप से जख्मी हो गए. उन्हें तत्काल वहां से निकालकर इलाज के लिए पुंछ के सैन्य अस्पताल ले जाया गया.