जम्मू कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, एक जवान शहीद
जम्मू कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान रुक-रुक कर फायरिंग कर रहा है. पाकिस्तान की सेना की ओर से छोटे हथियारों से लेकर मोर्टार तक से फायरिंग की गई है.
श्रीनगर: आतंक को पनाह देने वाला पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. जम्मू कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया है. पाकिस्तान की तरफ से की जा रही फायरिंग में एक जवान शहीद हो गया है. हालांकि भारतीय जवान पाकिस्तान की फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं.
पाकिस्तान ने दागे मोर्टार
दरअसल नौशेरा सेक्टर में सुबह दस बजे से हो रही फायरिंग अब भी जारी है. पाकिस्तान इस इलाके में रुक-रुक कर फायरिंग कर रहा है. पाकिस्तान की सेना की ओर से छोटे हथियारों से लेकर मोर्टार तक से फायरिंग की गई है.
Indian Army: Lance Naik Sandeep Thapa has lost his life in ceasefire violation by Pakistan in Nowshera Sector, Rajouri; firing underway. #JammuAndKashmir pic.twitter.com/guCG4i1hgj
— ANI (@ANI) August 17, 2019
जम्मू कश्मीर से पाबंदियां हटनी शुरू
वहीं, जम्मू कश्मीर से 370 हटाने के बाद जो पाबंदियां लगाई गई थी वो धीरे-धीरे हट रही हैं. कल से काफी कुछ बदल चुका है. सोमवार तक और भी बहुत कुछ बदलने वाला है. श्रीनगर के कई इलाकों में लैंडलाइन सेवा शुरू हो गई है. मतलब लैंडलाइन से फोन कर सकते हैं. फोन रिसीव कर सकते हैं.
इतना ही नहीं जम्मू, कठुआ में इंटरनेट शुरू हो गया है. अभी 2जी सर्विस ही एक्टिव हुई है. लोग वाट्सअप भी इस्तेमाल कर सकते हैं. सरकारी दफ्तर कल से ही काम करने लगे हैं. सोमवार से स्कूल-कॉलेज भी चलने लगेंगे.
यह भी पढ़ें-आज से भूटान के दो दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी, पनबिजली सहित द्विपक्षीय संबंधों पर करेंगे चर्चा
पहलू खान मॉब लिंचिंग: आरोपियों के कोर्ट से बरी होने के बाद राजस्थान सरकार ने SIT जांच बिठाई
जम्मू में मोबाइल इंटरनेट सेवा शुरू, कश्मीर घाटी में भी आज से शुरू हो सकती हैं फोन सेवा UNSC: भारत के एंबेसडर ने पाक पत्रकार की बोलती की बंद, वीडियो हुआ वायरल