Jammu Kashmir Landslide: रामबन जिले के सेरी इलाके के पास जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग यानी नेशनल हाईवे (Jammu Kashmir) पर मंगलवार (7 मार्च) को आए भूस्खलन में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हो गए. हादसे में तीन वाहनों में सवार दो बच्चों सहित सात लोगों फंसे थे.
इस एक शख्स की इलाज के दौरान नजदीकी अस्पताल में मौत हुई है. मृतक की पहचान सुंबर निवासी सुरजीत सिंह के रूप में हुई है. दरअसल मंगलवार की ही दोपहर को यह भूस्खलन आया था.
अधिकारियों ने क्या कहा?
जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूस्खलन के कारण कई वाहन फंस जाने से एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया. तुरंत अधिकारियों के समय रहते हस्तक्षेप के कारण फंसे लोगों की जान बचा ली गई. रामबन के डीसी मसरत जिया ने कहा कि घटनास्थल पर घटना के तुरंत बाद एक बड़ा बचाव अभियान शुरू किया गया, जिस कारण हम लोगों को बचाने में सफल रहे. इसी बीच मलबा जमा होने के कारण जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग को सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन के लिए बंद कर दिया गया है. यह फैसला लोगों की सुरक्षा को देखते हुए लिया गया है.
पुलिस ने क्या कहा?
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (रामबन) मोहिता शर्मा (Mohit Sharma) ने बताया कि रामबन शहर के पास सेरी गांव के समीप 270 किलोमीटर लंबे राजमार्ग पर भारी भूस्खलन हुआ, जिससे सात लोग घायल हो गए थे. शर्मा ने बताया कि एक सुरजीत सिंह की मौत हो गई. अन्य घायलों मोहम्मद ताज, हामिद रुबीना बेगम, सकीना बेगम, सलमा बानी और आमिर को अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्होंने बताया कि बचाव अभियान चल रहा है. जल्द ही सारा काम पूरा कर लिया जाएगा. वहीं बता दें कि भूस्खलन में कम से कम दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं.
ये भी पढ़े- Brazil Floods: ब्राजील में बाढ़ और भूस्खलन से तबाही, मरने वालों की संख्या बढ़कर 48 हुई