Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का मेगा ऑपरेशन जारी है. अनंतनाग जिले के सिरहामा इलाके में शनिवार को हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकवादी कमांडर मारा गया, जबकि कुलगाम में दूसरे ऑपरेशन में आतंकवादी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में सफल रहे.


आईजीपी विजय कुमार ने कहा कि रेडवानी बाला कुलगाम निवासी लश्कर कमांडर निसार अहमद डार, सिरहामा में मारा गया है. वह क्षेत्र में कई अपराधों और हत्याओं में शामिल था. 6 मई 2021 से एक्टिव था. इससे पहले पुलिस और सेना की संयुक्त टीम ने सिरहामा में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था और तलाशी के दौरान जैसे ही संयुक्त टीम संदिग्ध स्थान पर पहुंची छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चला दीं, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.


मुठभेड़ के बाद आतंकवादी भागने में सफल रहे


अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि दूसरे ऑपरेशन में दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के दमहल हंजीपोरा के चाकी समद गांव में सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम के साथ एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद आतंकवादी भागने में सफल रहे. क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष सूचना पर सुरक्षाबलों ने घेरा और तलाशी अभियान (सीएएसओ) शुरू करने के बाद तड़के करीब चार बजे मुठभेड़ शुरू की. प्रारंभिक गोलीबारी के दौरान छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की और घेरा तोड़ने के लिए हथगोले फेंके.


तलाशी के दौरान किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया


उग्रवादी अराजकता की आड़ में छिपे हुए आतंकवादी संदिग्ध घर से बाहर निकलने में सफल रहे और बगल के खुले क्षेत्र में गायब हो गए. एक नया घेरा बनाया गया और उसके बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया. हालांकि, आतंकवादियों के साथ कोई दूसरा संपर्क स्थापित नहीं हुआ और तलाशी के दौरान किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया. सुरक्षाबलों ने बताया कि अंधेरे का फायदा उठाकर आतंकवादी मौके से फरार हो गया.


ऑपरेशन के दौरान शुरुआती गोलीबारी में दो जवान घायल हो गए और उनकी जांघों में ग्रेनेड के स्प्लिंटर लगे हैं.जवानों की पहचान रोहित यादव और अंकेश कुमार के रूप में हुई है. दोनों जवानों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


ये भी पढ़ें- 


अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले पाक संसद में हाई वोल्टेज ड्रामा, चले जुबानी तीर, अब तक क्या-क्या हुआ?


Russia Ukraine War: यूक्रेन के जिस रेलवे स्टेशन पर गिरी थी मिसाइल, उस पर रूसी भाषा में लिखा था- ये बच्चों के लिए