सोपोर: जम्मू कश्मीर के सोपोर में सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है. सोपोर के चक ब्राथ गांव में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था. इस दौरान फायरिंग हुई और सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया. सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है.
दो आतंकियों के मारे जाने के बाद एहतियातन सोपोर और बारामूला में मोबाइल और इंटरनेट सेवा रोक दी गई है. इन दोनों इलाकों के स्कूल और कॉलेज भी बंद कर दिए गए हैं. बता दें कि इस साल घाटी में अबतक करीब 147 आतंकी मारे गए हैं.
सुरक्षा बलों को सोपोर के बाहरी इलाके शंकर गुंड में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. यह घटना उस समय हुई जब वे इलाके की घेराबंदी करने और तलाशी अभियान शुरू करने की तैयारी कर रहे थे.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "जैसे ही घेराबंदी कड़ी की गई, आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई."