जम्मू-कश्मीर से जुड़े कई नेता AAP में हुए शामिल, सिसोदिया बोले - लिखेंगे तरक्की का इतिहास
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि देश के सरताज यानी कि जम्मू कश्मीर से आए सभी लोगों का आम आदमी पार्टी में स्वागत है.
पंजाब चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत के बाद देश के अलग-अलग राज्यों से लगातार दूसरी पार्टियों से जुड़े नेता आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं. इसी कड़ी में आज (शुक्रवार) जम्मू कश्मीर से जुड़े नेताओं ने आज आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष गोपाल राय ने जम्मू और कश्मीर से पैंथर पार्टी के पूर्व मंत्री और विधायक यशपाल कुंडल, पूर्व विधायक बलवंत सिंह मनकोटिया, विधायक उम्मीदवार सुरिंदर सिंह और 8 बीडीसी सदस्य और 10 पार्षदों समेत सैंकड़ों लोगों को आम आदमी पार्टी में शामिल किया. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक इस दौरान मौजूद रहे.
सिसोदिया बोले - भारत के ताज का करते हैं सम्मान
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि देश के सरताज यानी कि जम्मू कश्मीर से आए सभी लोगों का आम आदमी पार्टी में स्वागत है. आज जम्मू कश्मीर के अलग-अलग हिस्सों से कई सरपंच, कई पार्षद और कई बीडीसी सदस्य आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं. मैं सभी का दिल से आम आदमी पार्टी में स्वागत करता हूं. हमारी पार्टी के एक-एक व्यक्ति को जम्मू कश्मीर पर गर्व है. हम सभी भारत माता के इस ताज का मान करते हैं. मैंने खुद जम्मू कश्मीर में पत्रकारिता का एक लंबा सफर तय किया है. मैं माता वैष्णो देवी से लेकर जम्मू की गलियों तक बहुत घूमा हूं. दिल्ली में काम करने के दौरान देश के अलग-अलग हिस्सों में कैसे हम विकास कर सकते हैं, कैसे हम तरक्की का इतिहास लिख सकते हैं, कैसे हम पूरी युवा पीढ़ी को राष्ट्र के निर्माण में लगाकर देश को मजबूत कर सकते हैं. ऐसी कई योजनाए हैं, जिन पर हम आप लोगों के साथ बैठकर चर्चा करेंगे कि हम इसको कैसे आगे ले जा सकते हैं.
आप के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग क्षेत्रों से आए तमाम ज़िम्मेदार पूर्व विधायक, तमाम सरपंच और तमाम पार्टियों के पदाधिकारी आज आम आदमी पार्टी के परिवार में शामिल हो रहे हैं. दिल्ली के बाद पंजाब में सरकार बनने के बाद पूरे देश में एक नई खुश्बू फैली है. पार्टी में लगातार लोग शामिल हो रहे हैं. अलग-अलग राज्यों से लोग आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं.
वहीं जम्मू से आज आम आदमी पार्टी में शामिल नये लोगों ने बताया कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की आवाम के लिए, शिक्षा के लिए, रोजगार के लिए, बिजली और पानी के लिए, एक आम आदमी की ज़िदगी को खुशहाल बनाने के लिए काम किया है. इन्ही कामों से प्रभावित होकर आम आदमीं पार्टी में शामिल हो रहे है. सभी ने कहा कि आज दिल्ली में जो काम हो रहा है, वह काम जम्मू और कश्मीर में भी होगा.
आम आदमी पार्टी में शामिल होने वाले नेता
1. बलवंत सिंह
2. गंभीर चरक
3. इलियाज़ बेनिहाली, यूथ एक्टिविस्ट
4. डॉ. भुपिंदर सिंह, डेंटल एसोसिएट
5. शेख जाफ्रुल्लाह, डीडीसी
6. तरनजीत सिंह टोनी, डीडीसी
7. अश्वनी खजुरिया, जिला अध्यक्ष और पूर्व विधानसभा उम्मीदवार, कांग्रेस
8. फयाज़ नायक, डीडीसी
9. हानिफ, सरपंच
10. मनीर भट्ट, डीडीसी
11. प्रीति खजुरिया, पार्षद, कांग्रेस महिला विंग
12. विजय सूरी, चेयरमैन
13. योगी जी, डीडीसी
14. डॉ. मोहम्मद आयुब, कांग्रेस
15. डॉ. फयाज़, जिला अध्यक्ष, कांग्रेस
ये भी पढ़ें -
केजरीवाल सरकार ने तय की सभी विभागों की डेडलाइन, 5 साल में 20 लाख रोजगार का दावा