जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर नदीम अबरार गिरफ्तार
जम्मू कश्मीर पुलिस के अनुसार, लश्कर-ए- तैयबा का टॉप कमांडर नदीम अबरार लावेपुरा में इस वर्ष की शुरुआत में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के तीन जवानों की हत्या में शामिल था.
आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का शीर्ष कमांडर नदीम अबरार को सुरक्षा बलों ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. वह जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों और आम नागरिकों पर हुए अनेक हमलों में शामिल था. नदीम को श्रीनगर में उस वक्त गिरफ्तार किया गया, जब अल्टो कार में सवार होकर जा रहा था. खबर ये भी है कि नदीम के साथ एक और शख्स को गिरफ्तार किया गया है.
2018 से नदीम आतंकी गतिविधियों में शामिल था और जम्मू कश्मीर पुलिस उसकी गिरफ्तारी को बड़ी कामयाबी मान रही है. कश्मीर जोन के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने ट्वीट किया,‘‘ लश्कर-ए-तैयबा का शीर्ष कमांडर नदीम अबरार गिरफ्तार. वह हत्या के कई मामलों में शामिल था. हमारे लिए बड़ी कामयाबी.’’
LeT Commander Nadeem Abrar arrested. He was involved in several killings. Big success for us: IGP Kashmir Vijay Kumar
— ANI (@ANI) June 28, 2021
(File photo) pic.twitter.com/QxILVC79wX
कुमार ने गिरफ्तारी के संबंध में और जानकारी नहीं दी, लेकिन सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने शहर के बाहरी इलाके पारिमपुरा में एक जांच चौकी पर अबरार और अन्य संदिग्ध को गिरफ्तार किया. सुरक्षा बलों ने उनके पास से एक पिस्तौल और हथगोला बरामद किया. पुलिस के अनुसार, अबरार लावेपुरा में इस वर्ष की शुरुआत में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के तीन जवानों की हत्या में शामिल था.
ये भी पढ़ें: जम्मू में ड्रोन हमले पर बोले असदुद्दीन ओवैसी- बात क्या कर रहा भारत, पुलवामा के बाद जैसा फिर करे पाकिस्तान का हाल