Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़, पाकिस्तानी हथियार बरामद
Poonch News: गुरुवार (15 जून) को सेना के जवानों ने एक तलाशी अभियान में आतंकियों से बड़ी मात्रा में पाकिस्तानी हथियार बरामद किए. साथ ही इनके ठिकानों का भी भंडाफोड़ किया.
![Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़, पाकिस्तानी हथियार बरामद Jammu Kashmir LoC Militant hideout busted in Poonch Huge Cache of Pakistani Arms Ammunition Recovered ann Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़, पाकिस्तानी हथियार बरामद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/15/ac48c3b4d0d058c14e7806fccb3a061f1686835810795538_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jammu Kashmir LOC: सुरक्षा बलों ने गुरुवार (15 जून) तड़के पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया. इस दौरान सेना ने भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए. इन हथियारों में असॉल्ट राइफल, स्टील कोर बुलेट और अन्य गोला-बारूद शामिल हैं.
भारतीय सेना के अनुसार, सेना की सरला बटालियन ने कुछ दिन पहले पुंछ में फॉरवर्ड इलाके में एक तलाशी अभियान शुरू किया था. इस तलाशी अभियान में एक ठिकाने का भंडाफोड़ किया गया, जिसमें भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए.
ये हथियार हुए बरामद
अभियान के बारे में जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि एक एके-74, 468 राउंड वाली नौ मैगजीन (स्टील कोर और नॉर्मल राउंड का मिश्रण), दो 7.62 मिमी पिस्तौल, चार मैगजीन, साठ राउंड पिस्तौल, छह ग्रेनेड, 2 ड्रैगर चाकू, दो बैग, दो पाउच, साइट पर एक खोदने वाला फावड़ा, एक तार काटने वाला औजार और एक पूल बरामद किया गया.
उपकरणों में एक स्मार्टफोन भी शामिल
सेना के अधिकारियों के अनुसार, बरामद किए गए अन्य उपकरणों में एक स्मार्टफोन, एक गार्मिन एट्रेक्स 22एक्स (जीपीएस), बैग के साथ एक थौराया सोलर चार्जर, चार्जिंग केबल के साथ एक पावर बैंक, चार एए बैटरी शामिल हैं. यह दर्शाता है कि आतंकी छिपने के स्थान के लिए हाल ही में इन उपकरणों का कर रहे थे.
पाकिस्तानी कंपनी की दवाईयां बरामद
इसके साथ ही सेना के जवानों को घटनास्थल से दो पतलून, दो शर्ट और इतने ही रेन कैप, हाथ के दस्ताने, मोजे, स्विमिंग गॉगल्स, अंडरगारमेंट्स, बनियान और मास्क बरामद किए हैं. टीम ने चार सीरिंज (Inj Sys Pvt Ltd, Gadoon Amazai, Pak), आठ प्राथमिक चिकित्सा पट्टियां, दस IBUPROFEN Tabs (Abbott Lab (Pak Ltd Landhi, Pakistan), बीस पैरासिटामोल टैबलेट (GSK Ltd, कराची) सहित पाकिस्तानी निर्मित दवाएं भी बरामद कीं.
वहीं, सेना के जवानों ने चार इंजेक्शन वोरेन (एशियन कॉन्टिनेंटल प्राइवेट लिमिटेड, कराची पाक), बीस ऐसक्लोफेनाक टैब (एसजेएनजी फजुल, कराची, पाक), चार एफडी ड्रेसिंग 10x10 सेमी (डॉ एस फार्मा इंडस्ट्रीज, चिचावाटनी, पाक), एक बेताडाइन बोतल और साइट से छह पट्टियां बरामद कीं. सेना ने अन्य सामानों में टॉफी का एक पैकेट, सूखे मेवों के दो पैकेट, हाउसवाइफ किट, दो सेलोफेन टेप, दो लाइटर, दो पेन और दो नायलॉन की रस्सी (छोटी) भी बरामद की हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)