Jammu Kashmir: लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई 15 कोर के नए जीओसी बने, जानें उनके बारे में
Kashmir 15 Corps GOC: लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई को 15 कॉर्प्स का नया जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) नियुक्त किया गया है. इन्हें उग्रवाद से निपटने का अनुभव है.
New GOC Of 15 Corps: लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई को कश्मीर में 15 कॉर्प्स का नया जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) नियुक्त किया गया है. वो गुरुवार (15 जून) को निवर्तमान प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंग औजाला की जगह लेंगे. वहीं, अमरदीप सिंह औजाला को दिल्ली में सेना मुख्यालय में नए मास्टर जनरल सस्टेनेंस (एमजीएस) के रूप में नियुक्त किया गया है.
श्रीनगर में स्थित 15 कोर पाकिस्तान के साथ नियंत्रण रेखा (एलओसी) और कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियान की देखरेख करता है. सेना के सूत्रों ने कहा, "लेफ्टिनेंट जनरल औजला गुरुवार को पद छोड़ देंगे और लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई गुरुवार को जीओसी 15 कॉर्प्स का पदभार संभालेंगे." मई के आखिरी सप्ताह में सेना मुख्यालय ने लेफ्टिनेंट जनरल घई को 15 कोर के नए कमांडर के रूप में मंजूरी दी थी.
कौन हैं लेफ्टिनेंट जनरल घई?
उग्रवाद से निपटने का व्यापक अनुभव रखने वाले लेफ्टिनेंट जनरल घई पहले उधमपुर स्थित उत्तरी कमान में मेजर जनरल स्टाफ के रूप में तैनात थे. कश्मीर और जम्मू संभागों में सेवा देने के अलावा, लेफ्टिनेंट जनरल घई ने पूर्वोत्तर में 56 इन्फैंट्री डिवीजन जीओसी के रूप में कार्य किया है.
वही, अपने कार्यकाल के दौरान लेफ्टिनेंट जनरल औजला ने एक बेहतर सैनिक-नागरिक जुड़ाव सुनिश्चित किया. कश्मीर के दूर-दराज के क्षेत्रों में उनकी आकस्मिक यात्राओं ने जनता के साथ उनके संबंध को बढ़ाया. इस प्रयास में पूरे कश्मीर में कई सफल कार्यक्रम भी शामिल थे, जिसमें नागरिकों को विभिन्न खेलों, संस्कृति, कला, शिक्षा, कौशल और स्वास्थ्य पहलों में शामिल किया गया था.
इसके अलावा पिछले शुक्रवार को लेफ्टिनेंट जनरल आरएस रमन ने नए महानिदेशक सैन्य खुफिया (एमआई) के रूप में कार्यभार संभाला, जबकि लेफ्टिनेंट जनरल राजू बैजल ने रणनीतिक योजना के नए महानिदेशक और लेफ्टिनेंट जनरल राजीव पुरी ने सूचना युद्ध के महानिदेशक के रूप में पदभार संभाला.
ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir: कुपवाड़ा में LoC के पास 2 आतंकी ढेर, सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी