Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर (Jammu-Kashmir) के कुलगाम (Kulgam) में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई. जानकारी के मुताबिक ये मुठभेड़ हादीगाम इलाके में हुई जहां सेना (Army) समेत पुलिस (Police) के जवान मौके पर मौजूद थे. ताजा जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. 2 आतंकियों ने सरेंडर कर लिया है. 


बताया जा रहा है कि पुलिस की अपील पर दोनों आतंकियों ने सरेंडर किया जिनके पास से भारी मात्रा में हथियार औऱ गोला-बारूद बरामद हुआ है. दरअसल, सेना और पुलिस ने स्पेशल इंटेलीजेंस इनपुट मिलने के बाद ऑपरेशन को शुरू किया था. पुलिस को जानकारी मिली कि हादीगाम इलाके में आतंकवादी छिपे हैं जिसके बाद सेना समेत पुलिस ने इलाके को पूरी तरह घेर लिया. आतंकियों ने खुद को घिरते देख गोलीबारी शुरू कर दी. 






जून महीने तक 130 आतंकी ढेर


बता दें, टारगेट किलिंग के बढ़ते मामलों के बीच सेना लगातार आतंकवादियों के खिलाफ अपना ऑपरेशन तेज किए हुए है. बड़ी संख्या में आतंकियों के कमांडर और आतंकवादियों को पुलिस और सेना ने मार गिराया है. साउथ एशिया टेररिज्म पोर्टल की माने तो साल 2022 में जून महीने तक 130 आंतकवादियों को मार गिराया है. वहीं, 20 आम नागरिक और 19 सुरक्षा बलों के जवान मारे गए हैं.



यह भी पढ़ें.


Nupur Row: जो नूपुर शर्मा की गर्दन लाएगा, अपना घर दे दूंगा...अजमेर के सलमान चिश्ती का Video वायरल


सुप्रीम कोर्ट की नूपुर शर्मा पर टिप्पणी के खिलाफ नाराजगी, 15 रिटायर्ड जज, 25 आर्म्ड फोर्सेज और 77 पूर्व नौकरशाह ने उठाई आवाज