Gulmarg Avalanche: जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में स्की रिजॉर्ट में भयंकर भूस्खलन हुआ जिसमें दो विदेशी नागरिकों की मौत हो गई है. ये हिमस्खलन तब हुआ जब विदेशी नागरिकों का एक ग्रुप इलाके में स्कीइंग कर रहे थे. अधिकारियों के अनुसार, दो व्यक्तियों के शवों को बर्फ के नीचे से निकाल लिया गया है, जबकि प्रसिद्ध स्की-रिजॉर्ट गुलमर्ग में अफरवत चोटी पर भारी हिमस्खलन के बाद चार अन्य लोगों को बचाया गया.
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो रोंगटे खड़े कर देने वाला है. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बर्फ की चट्टान दरक रही है और घनघोर धुआं उठ रहा है और लोग चीख रहे हैं. जहां ये घटना हुई है उस जगह का नाम अफरवत चोटी है. अफरवत चोटी स्कीयरों के बीच लोकप्रिय है और रविवार को ताजा हिमपात के बाद कई स्कीयरों में इसका आकर्षण था.
19 लोगों को बचाया गया
गुलमर्ग हिमस्खलन में बचाव अभियान, बारामूला पुलिस की टीम अन्य लोगों के साथ काम पर लगी हुई है. अब तक 19 विदेशी नागरिकों को सफलतापूर्वक बचाया गया है, 2 विदेशी नागरिकों के शवों को मेडिको कानूनी प्रक्रियाओं के लिए अस्पताल में स्थानांतरित किया जा रहा है.
बर्फ पिघलने से हुई घटना
कश्मीर में बर्फबारी के कारण हवाई सेवाएं सोमवार को बाधित हो गई थी, लेकिन मंगलवार को यह फिर से बहाल कर दी गई. मंगलवार को मौसम साफ था, इस कारण हवाई सेवाएं बहाल की गई थी. आज सुबह कश्मीर में धूप निकली थी, जिस कारण बर्फ पिघली और यह घटना हुई. बता दें कि बर्फबारी के कारण जम्मू-कश्मीर में अब भी कई राज्य मार्ग बंद है जम्मू – श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग अब भी बंद है.
ये भी पढ़ें: Gulmarg Avalanche 2023: जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में हिमस्खलन से तबाही, 2 विदेशी नागरिकों की मौत, 19 घायल