जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने एक बार फिर अनुच्छेद 370 पर विवादित बयान दिया है. मुफ्ती ने कहा कि घाटी में युवाओं को रोजगार नहीं मिला है. इसलिए अब उनके सामने हथियार उठाने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं है. आतंकी कैंप में ऐसे लोगों की भर्तियां बढ़ने लगी हैं.
महबूबा मुफ्ती ने कहा, बीजेपी जम्मू-कश्मीर की जमीन को बेचना चाहती है. बाहर के लोग यहां आकर नौकरी कर रहे हैं, उन्हें कश्मीर में नौकरी मिल रही है, लेकिन हमारे बच्चों को नौकरी नहीं मिल रही है.
बिहार के तेजस्वी और अमेरिका के बाइडेन को दी बधाई
महबूबा मुफ्ती ने बिहार में उभरकर आए तेजस्वी यादव को बधाई भी दी है. इस दौरान उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप और मोदी सरकार पर निशाना साधा. मुफ्ती ने कहा, "मैं तेजस्वी को बधाई देना चाहूंगी कि इतना छोटा होने के बावजूद, विपक्ष में होने पर उसने नेरेटिव सेट किया रोटी, कपड़ा, रोजी, मकान और इनकी 370, 35ए, जमीन खरीदो नहीं चला... आज इनका वक्त है, कल हम सबका वक्त आएगा और वही होगा जो ट्रंप के साथ हुआ है."
इससे पहले मुफ्ती ने शनिवार को जो बाइडेन के अमेरिका का राष्ट्रपति और भारतीय मूल की कमला हैरिस के उपराष्ट्रपति निर्वाचित होने पर उन्हें बधाई दी थी. उन्होंने कहा था कि जल्द ही 'दक्षिणपंथी उग्रवाद' सिर्फ इतिहास के पन्नों में सिमट कर रह जाएगा.
उन्होंने ट्वीट में लिखा, "अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन और उप राष्ट्रपति निर्वाचित हुईं कमला हैरिस को बधाई. उनकी जीत से दुनिया के बाकी हिस्सों को उम्मीद है कि दक्षिणपंथी उग्रवाद और विभाजन और घृणा फैलाने वाले डोनाल्ड ट्रंप की तरह इतिहास के पन्नों पर सिमट कर रह जाएंगे."
ये भी पढ़ें-
बिहार-तेजस्वी के जन्मदिन पर समर्थकों ने घर के बाहर से गीत गाकर अपने नेता को दी बधाई
देश में जहरीली हुई हवा, जानिए अबतक कौन कौनसे राज्य पटाखों पर लगा चुके हैं पूर्व प्रतिबंध