Asif Maqbool Dar As A Terrorist: जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बड़ा एक्शन लिया है. गृह मंत्रालय ने आतंकी संगठन हिज़्ब-उल-मुजाहिदीन के संचालक डॉ आसिफ मकबूल डार को UAPA-1967 के तहत एक 'आतंकवादी' घोषित कर दिया है. डार जम्मू-कश्मीर का रहने वाला है और वर्तमान समय में सउदी अरब में रहता है.
गृह मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया, "डॉ. आसिफ मकबूल डार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग करके कश्मीर घाटी के युवाओं को आतंकवादी गतिविधियों के लिए उकसाने या भड़काने में शामिल है." गृह मंत्रालय के मुताबिक, "डॉ. आसिफ मकबूल डार को सोशल मीडिया पर कट्टरपंथी के रूप में जाना जाता है. वह कश्मीरी युवाओं को भारत सरकार और सुरक्षा बलों के खिलाफ हथियार उठाने के लिए उकसाता रहता है."
अरबाज़ अहमद मीर भी आतंकी घोषित
कश्मीर में हुई आतंकवादी घटनाओं में आसिफ मकबूल का हाथ पाया गया है. NIA की जांच में भी वह दोषी पाया गया है. इससे पहले, केंद्र सरकार ने लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के सदस्य अरबाज़ अहमद मीर को आतंकी घोषित किया था. अरबाज़ अहमद मीर पर कश्मीर में टारगेट किलिंग को बढ़ावा देने का आरोप है. उस पर महिला शिक्षक रजनी बाला की हत्या का भी आरोप है.
पाकिस्तान में रहता है लश्कर आतंकी
गृह मंत्रालय ने शुक्रवार (6 जनवरी) देर रात एक अधिसूचना जारी करके इसकी घोषणा की थी. अधिसूचना में कहा गया कि मीर, जम्मू-कश्मीर से ताल्लुक रखता है और वर्तमान में पाकिस्तान में स्थित है. उस पर सीमा पार से लश्कर के लिए काम करने और कश्मीर में आतंक फैलाने का आरोप है.
कश्मीरी पंडितों की हत्या में है शामिल
मीर को आतंकवादी घोषित करते हुए गृह मंत्रालय ने कहा, "मीर टारगेट किलिंग में शामिल है और जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में एक शिक्षिका रजनी बाला की हत्या में मुख्य साजिशकर्ता बनकर उभरा है. वह कश्मीर घाटी में आतंकवाद के समन्वय में भी शामिल है और सीमा पार से अवैध हथियार या गोला-बारूद या विस्फोटक ले जाकर आतंकवादियों का समर्थन करता है."
ये भी पढ़ें-Delhi Sadar Bazar Fire: दिल्ली के सदर बाजार में लगी आग, एलपीजी सिलेंडर फटा, एक घायल