Jammu-Kashmir: गुलमर्ग में माइनस 8.2, पहलगाम में -9.4, कश्मीर की सबसे ठंडी रात यहां हुई दर्ज
Jammu-Kashmir Weather: श्रीनगर में लगातार दो रात से तापमान जमाव बिंदु से ऊपर रहा. शहर में तापमान 0.5 डिग्री सेल्सियस रहा.
Jammu-Kashmir Weather: कश्मीर में नववर्ष (New Year) का आगाज कड़ाके की ठंड के साथ हुआ. वहीं, गुलमर्ग (Gulmarg) समेत पहलगाम (Pahalgam) में बीती रात मौसम की अब तक की सबसे ठंडी रात रही. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी.
दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 9.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो इस मौसम में अब तक का सबसे कम तापमान है. यह रिजॉर्ट जम्मू कश्मीर में सबसे ठंडा स्थान रहा. अधिकारियों ने बताया कि गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से 8.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो इस मौसम का सबसे कम तापमान है.
पर्यटकों में दिखा जोश
वहीं, नए साल का स्वागत करने हजारों की तादद में पर्यटक और स्थानीय लोग पहुंचे थे. अधिकरत लोग दो पर्यटन रिसॉर्ट्स में जमा हुए थे. इस तापमान में पर्यटकों और स्थानीय लोगों ने गाना, डांस और आतिशबाजी के साथ नए साल की शुरुआत की. कलकत्ता (Kolkata) से आए एक पर्यटक अपने परिवार के साथ आया था. उसने मीडिया से बात कर कहा, “ये जगह बहुत शानदार है और मौसम भी बहुत ठंडा-अच्छा है. हम उम्मीद करते हैं कि आने वाला साल सभी के लिए अच्छा हो"
श्रीनगर में यहां तक पहुंच न्यूनतम तापमान
श्रीनगर में लगातार दो रात से तापमान जमाव बिंदु से ऊपर रहा. शहर में तापमान 0.5 डिग्री सेल्सियस रहा. काजीगुंड में भी कल रात तापमान जमाव बिंदु से ऊपर रहा. यहां न्यूनतम तापमान 0.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
अधिकारियों ने बताया कि कुपवाड़ा में न्यूनतम तापमान शून्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि दक्षिण कश्मीर के कोकेरनाग में यह शून्य से 0.5 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा.
यह भी पढ़ें.
पति विराट कोहली के साथ अनुष्का शर्मा ने ऐसे मनाया नया साल...सामने आई कपल की ये प्यारी तस्वीर