Jammu & Kashmir: सांबा जिले में फटा मोर्टार शेल, 3 लोग घायल, दो की हालत गंभीर
Jammu News: जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में ब्लास्ट की वजह से तीन लोग घायल हो गए हैं. जानकारी के अनुसार, आग लगने की वजह से वहां पड़े एक क जंग लगे मोर्टार में ब्लास्ट हो गया.
blast in J&K's Samba: जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में एक खुले मैदान में सोमवार को अचानक से विस्फोट हो गया. इस विस्फोट की वजह से तीन लोग लोग घायल हो गए हैं. इसमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.
घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और अन्य सुरक्षाबल मौके तुरंत मौके पर पहुंचे. इलाज के लिए घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
मोर्टार के जंग लगे गोले में हुआ विस्फोट
आशंका जताई जा रही है कि मोर्टार के जंग लगे गोले में आग लगने से यह विस्फोट हुआ. अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट तब हुआ जब रात करीब सवा आठ बजे खारा मधाना गांव में कुछ किसान खेत में फसल के अवशेष जला रहे थे. उन्होंने कहा कि विस्फोट में तीन लोग घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है.
घायलों के नाम रमीत सिंह (66), सिमरो देवी (76) और सुरिया बीबी (58) हैं. उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी और फोरेंसिक विशेषज्ञ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि जंग लगे मोर्टार के गोले में आग लगने के कारण विस्फोट हुआ होगा.
सांबा के एसएसपी ने जारी किया बयान
इस विस्फोट को लेकर सांबा के एसएसपी विनय कुमार शर्मा ने कहा, 'पुलिस विस्फोट के कारणों की जांच कर रही है. प्रथम दृष्टया, ऐसा लग रहा है कि पुरमंडल क्षेत्र के खारा मैदान में रात करीब 8.15 बजे मोर्टार के जंग लगे गोले में आग लगने से विस्फोट हो गया है.'
गौरतलब है कि इससे पहले भी सांबा जिले घगवाल के राजपुरा गांव के एक खेत में मोर्टार शेल मिला था. जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों की टीम ने इसे डिफ्यूज कर दिया था.