जम्मू: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में 22 साल का एक लड़का आतंकी बन गया है.  बमब्रत का रहने वाले शोएब अहमद लोन ने आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन ज्वाइन कर ली है. शोएब दस दिन पहले कॉलेज के लिए निकला था. तब से शोएब घर वापस लौटकर नहीं आया.


घटना के बाद सोशल मीडिया पर शोएब की एक तस्वीर वायरल होने लगी. जिसमें वो हाथ में एके-47 लिए हुए है. फोटो पर उसका नाम,पता, पिता के नाम के साथ हिजबुल ज्वाइन करने की डेट 20 सिंतबर 2018 लिखी हुई है.


शोएब अपनी मां का इकलौता सहारा है. उसका पिता भी हिजबुल का कमांडर था जो 1995 में मारा जा चुका है. शोएब अपने पिता की मौत के 6 महीने बाद पैदा हुआ था. शोएब की मां की अपील है कि उसे आतंकी वापस घर भेज दें नहीं तो वो जहर खा लेंगी, क्योंकि उसका कोई नहीं है.


घाटी में अब बुर्का पहनकर आतंक फैला रहे हैं आतंकी, सेना और आलाधिकारी सतर्क


शोएब की मां ने कहा, ‘’मेरा उसके अलावा कोई नहीं है. मैंने मेहनत मजदूरी करके उसे पाला है क्योंकि वो ही मेरा सहारा है. उसके सिवा मेरा कोई नहीं है. मुझे ससुराल से निकाला गया. ना मेरा मायका है न मेरा घर है. मेहरबानी करके वो जिस भी संगठन के साथ है उसे वापस भेज दो.’’


वीडियो देखें-



यह भी पढ़ें-


किसान आंदोलन के बीच मोदी सरकार का बड़ा फैसला, गेंहू समेत 6 रबी फसलों पर समर्थन मूल्य बढ़ाया


Today in history, October 3: आज ही के दिन एक हुए थे पूर्वी और पश्चिमी जर्मनी


मोदी सरकार बनने के बाद चार सालों में सांसदों के वेतन और सुविधाओं में खर्च हुए करीब 2,000 करोड़ रुपये


सिर्फ काम की बात कहने और सुनने वाले नए चीफ जस्टिस से बड़े कामों की उम्मीद