जम्मू कश्मीर: श्रीनगर पहुंचे मुख्तार अब्बास नकवी, लाल चौक पर लोगों से की मुलाकात
मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि हम लोगों के पास जा रहे हैं. लोगों में बहुत विश्वास है. उन्होंने कहा कि बदलाव के लिए मजबूत माहौल बनाने के लिए काम किया जा रहा है. अनुच्छेद 370 हटने के बाद केंद्रीम मंत्रियों का समूह जम्मू कश्मीर दौरे पर है.
श्रीनगर: केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि केन्द्रीय मंत्रियों का एक दल लोगों के बीच सकारात्मकता फैलाने और बदलाव का मजबूत माहौल बनाने के लिए जम्मू कश्मीर आया है. अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को निरस्त किये जाने के सकारात्मक प्रभाव के बारे में जागरूकता फैलाने और क्षेत्र के लिए सरकार द्वारा उठाये गये विकास कदमों के बारे में लोगों को अवगत कराने के वास्ते केन्द्रीय मंत्रियों का एक समूह जम्मू कश्मीर की यात्रा पर है.
नकवी ने कहा, ‘‘लोगों में बहुत विश्वास है, सकारात्मक माहौल है और हम यहां लोगों के पास जा रहे हैं और इस सकारात्मकता को दूसरे लोगों में भी फैला रहे हैं. हम बदलाव का मजबूत माहौल बनाने के लिए काम कर रहे हैं.’’ केन्द्रीय मंत्री ने श्रीनगर के वाणिज्यिक केंद्र लाल चौक में विक्रेता बाजार का भी दौरा किया.
J&K: Union Minister Mukhtar Abbas Naqvi meets and interacts with locals at Lal Chowk in Srinagar. He says, "There is a positive environemnt, we are spreading the positivity among other people too by communicating with them. We're working to create a strong environment of change." pic.twitter.com/waScA7tJIL
— ANI (@ANI) January 22, 2020
केन्द्रीय मंत्री के साथ जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल जी सी मुर्मू के सलाहकार फारूक खान भी थे. नकवी ने मक्का बाजार का भी दौरा किया और विक्रेताओं के साथ बातचीत कर उनकी समस्याओं के निवारण का आश्वासन दिया.