Narwal Twin Blast Update: जम्मू शहर के बाहरी इलाके नरवाल में शनिवार को दो विस्फोट हुए, जिनमें 9 लोग घायल हो गए. जांच में जुटी एजेंसियों का दावा है कि जो दो बम धमाके नरवाल में हुए हैं, उनमें आतंकियों ने संभवत टाइमर आईडी का इस्तेमाल किया है. सुरक्षा के लिहाज से नरवाल के ट्रांसपोर्ट नगर को आज (रविवार) भी सील कर दिया गया है. पूरे नरवाल इलाके में सैनिटाइजेशन ऑपरेशन चल रहा है और आवाजाही पूरी तरह से रोक दी गई है.
एक अधिकारी ने बम धमाके में घायलों की पहचान जम्मू निवासी सुहैल इकबाल, विश्व प्रताप, विनोद कुमार, अर्जुन कुमार, अमित कुमार, राजेश कुमार और अनीश और डोडा के सुशील कुमार के रूप में की है. अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि पहले विस्फोट के तुरंत बाद पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त दलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी थी, जिसके 15 मिनट बाद एक और विस्फोट हुआ.
15 मिनट में दो विस्फोट से दहल उठा जम्मू
मोटर स्पेयर पार्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सिंह के मुताबिक, 15 मिनट बाद पास में एक और विस्फोट हुआ, जिससे क्षेत्र में मोटर वाहन के क्षतिग्रस्त हिस्सों और कचरे का मलबा बिखर गया. स्थानीय निवासी राजकुमार ने कहा कि जब विस्फोट हुआ तो वह दूसरी गाड़ी पर काम कर रहे थे. उन्होंने कहा, "हमें शुरू में लगा कि किसी गाड़ी के पेट्रोल टैंक में विस्फोट हुआ है, लेकिन धमाका इतना जोरदार था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए."
घायलों को 50 हजार रुपये की मदद
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने उपराज्यपाल को इस बारे में जानकारी दी. उपराज्यपाल ने कहा, "इस तरह के कायरतापूर्ण कृत्य, हमलों के लिए जिम्मेदार लोगों की हताशा और कायरता को उजागर करते हैं. तत्काल और कड़ी कार्रवाई करें. विस्फोट के गुनाहगारों को इंसाफ के कठघरे में लाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जानी चाहिए." उन्होंने घायलों को 50 हजार रुपये की मदद देने की भी घोषणा की.
भारत जोड़ो यात्रा और आतंकी हमला
गौरतलब है कि संदिग्ध आतंकवादियों ने विस्फोट ऐसे समय में किए जब क्षेत्र में सुरक्षा एजेंसियां कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' और आगामी गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर अत्यंत सतर्कता बरत रही हैं. कांग्रेस सांसद एवं जम्मू कश्मीर मामलों की पार्टी प्रभारी रजनी पाटिल ने दोहरे विस्फोटों की कड़ी निंदा की. वहीं, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) और आम आदमी पार्टी (AAP) ने आरोप लगाया है कि घटना केंद्र शासित प्रदेश में बीजेपी की नीति की 'विफलता' को दर्शाती है.
ये भी पढ़ें- Narwal Twin Blasts: नरवाल सीरियल ब्लास्ट में अब तक 9 घायल, सेना और SIA के अधिकारियों ने किया घटनास्थल का दौरा