(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jammu-Kashmir: गैर-कश्मीरियों के वोटिंग राइट के खिलाफ हुई सर्वदलीय बैठक, जानिए क्या बोले फारुख अब्दुल्ला
Jammu-Kashmir News: नेशलन कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारुख अब्दुल्ला ने कहा हर सितंबर में सभी राष्ट्रीय दलों के नेताओं को जम्मू-कश्मीर आमंत्रित करेंगे और अपने मुद्दें उनके सामने रखेंगे.
Jammu-Kashmir All Party Meeting: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly Election) को लेकर चुनाव आयोग (Election Commission) द्वारा संशोधित मतदाता सूची में गैर-स्थानीय मतदाताओं (Non-Local Voters) को शामिल करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. चुनाव आयोग के इस फैसले को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference) द्वारा सोमवार को एक सर्वदलीय बैठक (All Party Meeting) बुलाई गई.
नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारुख अब्दुल्ला (National Conference President Farooq Abdullah) के आवास पर बैठक आज सुबह शुरू हुई और इसमें नेकां नेताओं के अलावा पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती, कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष विकार रसूल, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के नेता एम. वाई. तारिगामी और शिवसेना के नेताओं ने हिस्सा लिया. हांलाकि, सज्जाद लोन नीत पीपुल्स कॉन्फ्रेंस और अल्ताफ बुखारी के नेतृत्व वाली ‘अपनी पार्टी’ के नेताओं ने इस पार्टी में हिस्सा नहीं लिया.
फारुख अब्दुल्ला ने दिया ये बयान
बता दें कि चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर में स्थाई रूप से रहने वाले बाहरी राज्यों को छात्रों, मजदूरों और नौकरी करने वाले लोगों को मतदान सूची में जोड़ने और मतदान का अधिकार दिए जाने का एलान किया था. जिसके खिलाफ आज नेशनल क्रॉन्फ्रेंस ने आज एक सर्वदलीय बैठक बुलाई. इस सर्वदलीय बैठक की अगुवाई कर रहे नेशनल क्रॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूख अब्दुला ने कहा, "हम राष्ट्रीय स्तर के सभी दलों को सितंबर महीने में जम्मू-कश्मीर आने का न्योता देंगे और उनके सामने अपनी समस्या को रखेंगे."
नेशनल क्रॉन्फ्रेंस और पीडीपी जैसे दलों ने दावा किया कि प्रशासन ने उनकी इस मुख्य चिंता का समाधान नहीं किया है कि क्या जम्मू-कश्मीर में सामान्यतया रहने वाले बाहरी लोगों को मतदाता के रूप में अपना पंजीकरण कराने की अनुमति दी जाएगी या नहीं. स्पष्टीकरण से संतुष्ट ना होने के कारण उन्होंने सर्वदलीय बैठक करने का फैसला किया.
बीजेपी ने बनाई ये रणनीती
वहीं, नेशनल कॉन्फ्रेंस द्वारा बुलायी गई सर्वदलीय बैठक का विरोध होना शुरू हो गया है. भारतीय जनता पार्टी ने फारुख अब्दुल्ला के नेतृत्व में बुलाई ईस सर्वदलीय बैठक पर एतराज जताया है. साथ भी इस सर्वदलीय बैठक के खिलाफ ‘‘जवाबी रणनीति’’ तय करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने भी एक बैठक बुलाई है.
इसे भी पढ़ेंः-