Jammu Kashmir News: पाकिस्तान की तरफ से लगातार बढ़ रहे ड्रोन के खतरे से निपटने के लिए जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा एजेंसियां इससे बचने की रणनीति बना रही हैं. वहीं, अब पाकिस्तान द्वारा ड्रोन के इस्तेमाल पर नकेल कसने के लिए बीएसएफ ने सीमावर्ती इलाकों में रह रहे लोगों को भी ड्रोन से वाकिफ करा रही है.


पाकिस्तान ड्रोन के जरिए न केवल जम्मू कश्मीर में अहम सैनिक ठिकानों और शिविरों को निशाना बनाने की फिराक में है, बल्कि वह लगातार पिछले कुछ समय से जम्मू-कश्मीर में हथियार, जाली करंसी और नशा भेजने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रहा है. पाकिस्तान जम्मू, कठुआ और सांबा से सटे अपनी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लगातार ड्रोन भेजकर जम्मू-कश्मीर में हथियार, नशे की खेप और नकली करेंसी भेजने के साथ- साथ सर्विलांस के मकसद से लगातार ड्रोन उड़ा रहा है. 


वहीं, अब ड्रोन के इस संभावित खतरे को देखते हुए जहां एक तरफ खुफिया एजेंसियां लगातार इससे बचने की रणनीति बना रही हैं वहीं बीएसएफ ने सीमावर्ती इलाकों में रह रहे लोगों को ड्रोन की तकनीक से वाकिफ कराया है. बीएसएफ लगातार सीमा पर रह रहे लोगों को न केवल ड्रोन की तकनीक से अवगत करा रही है, बल्कि ड्रोन दिखाकर उन्हें इस बात की भी जानकारी दे रही है कि ड्रोन के खतरे से कैसे निपटा जाए. 


गांव वालों को सुरक्षा बल लगातार यह समझा रहे हैं कि ड्रोन या कोई संदिग्ध उड़ती हुई वस्तु देखने पर वह तुरंत सुरक्षाबलों को सूचित करें. जम्मू के मढ़ से पूर्व विधायक चौधरी सुखनंदन के मुताबिक ड्रोन लगातार एक खतरा बन रहा है और ड्रोन के जरिए पाकिस्तान न केवल आतंक फैला रहा है, बल्कि नशे और जाली करंसी भेज कर जम्मू कश्मीर में सक्रिय आपने आतंकियों तक मदद भेज रहा है. 


उनके मुताबिक गांव के लोग भी बीएसएफ और दूसरे सुरक्षा बलों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर देश की रक्षा में हमेशा से जुटे रहे हैं और इसी कड़ी में अब बीएसएफ जिस तरह से लोगों को ड्रोन से वाकिफ करा रही है इसका फायदा सुरक्षाबलों को होगा.


 



New LPG Cylinder: नया LPG Cylinder बताएगा गैस का स्तर, जानें इसकी खासियत और कीमत


Farmers Protest: SC की किसानों को खरी-खरी, कहा- आपने शहर का गला घोंट रखा है, अब शहर में प्रदर्शन करना चाहते हैं?