Jammu Kashmir News : भूस्खलन में दबे नाबालिग बेटों को बचाने के दौरान आदिवासी महिला की मौत
Jammu-Kashmir News :जम्मू-कश्मीर के भद्रवाह में मिट्टी के घर में भूस्खलन के बाद नाबालिग बेटोंचाने के दौरान आदिवासी महिला की मौत.
Jammu Kashmir News : जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में मंगलवार को अधिक बारिश होने के कारण भूस्खलन (Landslide) से 38 वर्षीय एक महिला का घर गिर गया. उनका घर मिट्टी का था. महिला ने अपने दो बेटों को तो बचा लिया, लेकिन खुद को नहीं बचा सकी. भद्रवाह कस्बे से कुछ किलोमीटर दूर सरटिंगल पंचायत के बटला गांव में मिट्टी का घर सुबह करीब साढ़े सात बजे भूस्खलन की चपेट में आ गया. इसमें किरना देवी (38) और उनके दो बेटे मिशेल सिंह (15) और निक्सन जरयाल (10) फंस गए थे. मिशेल सिंह ने बताया, "मेरी मां ने मुझे और मेरे छोटे भाई को बाहरी कमरे में धकेल दिया क्योंकि हमारे ऊपर की छत अचानक नीचे आने लगी थी. वह हमें बाहर धकेलने में कामयाब रहीं, लेकिन छत मेरी मां के ऊपर गिर गई."
भद्रवाह के अतिरिक्त उपायुक्त दिलमीर चौधरी ने बताया कि स्थानीय लोगों, पुलिस और राष्ट्रीय राइफल्स के दो घंटे के बचाव अभियान के बाद परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला गया है. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने किरना देवी को मृत घोषित कर दिया, दिलमीर चौधरी ने कहा कि बच्चों को मामूली चोटें आई हैं, और दोनों बाल-बाल बचे हैं.
आपदा प्रबंधन के तहत परिवार को मिला 25,000 रुपये
अधिकारी ने कहा कि आपदा प्रबंधन के तहत परिवार के लिए डोडा के उपायुक्त विशेष पॉल महाजन ने तत्काल 25,000 रुपये जारी किए हैं. उन्होंने कहा कि सेना परिवार के लिए टेंट लगा रही है. जबकि एक स्थानीय गैर सरकारी संगठन ने उन्हें कंबल, खाने का सामान और बर्तन मुहैया कराया है.
कैसे होता है भूस्खलन
भारी वर्षा तथा बाढ़ या भूकंप के आने से भूस्खलन हो सकता है. मानव गतिविधियों, जैसे कि पेड़ों और वनस्पति के हटाने, सड़क किनारे खड़ी चट्टान के काटने या पानी के पाइपों में रिसाव से भी भू-स्खलन हो सकता है.
ये भी पढ़ें: MCD Elections 2022: दिल्ली MCD चुनाव में 150 से ज्यादा सीटें जीतेगी बीजेपी- सांसद मनोज तिवारी का दावा