Jammu Kashmir News: पुलवामा में मजदूर की हत्या में शामिल था मारा गया आतंकी आदिल अहमद वानी, मुठभेड़ में सेना के तीन जवान जख्मी
Jammu Kashmir News: मारे गए आतंकवादी की पहचान शोपियां के जिला कमांडर टीआरएफ आदिल अहमद वानी के रूप में हुई है. आदिल जुलाई 2020 से सक्रिय था और कई आतंकी गतिविधियों में शामिल था.
Jammu Kashmir News: दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के द्रगाड इलाके में सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर हो गए. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा है कि मुठभेड़ में मारे गए दो आतंकवादियों में से एक पिछले हफ्ते पुलवामा जिले में एक गैर-स्थानीय मजदूर की हत्या में शामिल था. आतंकियों के साथ हुई इस मुठभेड़ में सेना के तीन जवान भी जख्मी हुए हैं जिनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है.
कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने मारे गए आरोपी आतंकवादी की पहचान शोपियां के जिला कमांडर टीआरएफ आदिल अहमद वानी के रूप में की है. उन्होंने कहा कि आदिल जुलाई 2020 से सक्रिय था और इस क्षेत्र में कई आतंकी गतिविधियों में शामिल था.
आईजीपी कश्मीर ने ट्वीट करते हुए कहा कि मारा गया आतंकी आदिल वानी एक गरीब बढ़ई की हत्या में शामिल था, जिसका नाम साकिर आह वानी पुत्र गुलाम कादिर वानी जो यूपी के सहारनपुर का निवासी थी. आदिल वानी प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर (TRF)का जिला कमांडर था.
#ShopianEncounterUpdate: Killed #terrorist Adil Wani was #involved in #killing of a poor carpenter namely Sakir Ah Wani S/O Gulam Kadir Wani R/O Saharanpur UP. Adil Wani was District Commander Shopian of proscribed #terror outfit LeT(TRF): IGP Kashmir@JmuKmrPolice
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) October 20, 2021
श्रीनगर के ईदगाह में एक अन्य गैर-स्थानीय मजदूर की हत्या के तुरंत बाद शनिवार 16 अक्टूबर की शाम को गैर-स्थानीय बढ़ई, सगीर अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गई. अगले ही दिन, दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के वानपोह इलाके में दो और गैर-स्थानीय लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
पिछले दो हफ्तों में सुरक्षा बलों ने 15 आतंकियों को मार गिराया है जिन में वह आतंकी भी शामिल है जो आम नागरिको पर हुए हमलों की घटनाओ में ज़िम्मेदार था. श्रीनगर में TRF के दो सक्रिय सदस्यों - महरान और वसीम की तलाश की जा रही है जिन पर मखन लाल बिन्द्रू और दो शिक्षकों की हत्या करने का आरोप है.