Jammu Kashmir News: आतंकी साज़िश मामले में NIA ने दो लोगों को किया गिरफ्तार, अब तक 27 पकड़े गए
Jammu Kashmir News: एनआईए के एक आला अधिकारी ने बताया कि अब तक गिरफ्तार लोगों से की गई पूछताछ के दौरान अनेक महत्वपूर्ण खुलासे हुए हैं.
Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर आतंकी साजिश मामले में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने दो और लोगों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों जम्मू कश्मीर के सोपोर इलाके के रहने वाले बताए जाते हैं. इस मामले की जांच के दौरान नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी अभी तक 27 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.
एनआईए के एक आला अधिकारी ने बताया कि अब तक गिरफ्तार लोगों से की गई पूछताछ के दौरान अनेक महत्वपूर्ण खुलासे हुए हैं. इस पूछताछ के दौरान जांच एजेंसी को पता चला है कि इस आतंकी साजिश के तहत नए लड़कों को बरगला कर विभिन्न आतंकी ग्रुप में भर्ती कराया जा रहा था. इन लोगों के जरिए ही आतंकी वारदात को अंजाम देने वालों को हर तरह की सुविधा भी मुहैया कराई जा रही थी. आतंकी वारदात को अंजाम देने को करने वाले लोग नए होते थे लिहाजा पुलिस भी उन पर पहुंचने में कामयाब नहीं हो पाती थी.
एनआईए के आला अधिकारी के मुताबिक आज जिन दो लोगों को इस साजिश मामले में गिरफ्तार किया गया है उनके नाम रशीद मुजफ्फर बुनाई और नासिर मीर निवासी सोपुर जम्मू कश्मीर बताए गए हैं. एनआईए के आला अधिकारी के मुताबिक अब तक की जांच के दौरान यह स्पष्ट हो चुका है कि इस साजिश में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा जैसे मोहम्मद हिज्बुल मुजाहिदीन अल बदर आदि आतंकी संगठन शामिल थे और इनके निशाने पर जम्मू कश्मीर के अलावा भारत के अनेक मुख्य शहर समेत राजधानी दिल्ली भी शामिल थी.
एनआईए के आला अधिकारी के मुताबिक पाकिस्तान में बैठे आतंकी संगठनों के हुक्मरान और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई नहीं चाहती कि भारत में हो रहे आतंकी कारनामों के लिए उसका नाम सामने आए. यही कारण है कि साजिश के तहत भारतीय मूल के लोगों को ही नए-नए आतंकी संगठन बनाकर उसमें शामिल किया जा रहा है और फिर उनके जरिए ही आतंकी वारदातों को अंजाम दिलाया जा रहा है. जिसमें स्थानीय लोगों की टारगेटेड हत्या आदि शामिल है. मामले की जांच जारी है.