Jammu Kashmir News: महबूबा मुफ्ती का केंद्र पर निशाना, बोलीं- कोई हमारे मुल्क की गोली से मरे वो ठीक, लेकिन...
Jammu Kashmir News: महबूबा मुफ्ती ने कहा कि चीन ने जमीन पर कब्जा किया हुआ है और 40 सैनिकों को मार दिया फिर भी हम चीन से तो बातचीत कर रहे हैं न?
Jammu Kashmir News: पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि जब कोई मिलिटेंट की गोली से मरता है और हम उसके घर जाते हैं, तो जाने दिया जाता है. मगर जब कोई सीआरपीएफ की गोली से मरता है और मैं जाना चाहती थी, लेकिन दरवाजे पर ताला था. महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि यह इनका कैसा सिस्टम है? कोई हमारे मुल्क की गोली से मरे वो ठीक है. लेकिन मिलिटेंट की गोली से मरे वो गलत है. मेरी नजर में दोनों गलतियां बराबर हैं.
वाजपेयी का रास्ता ही बचता है: महबूबा मुफ्ती
रैली में महबूबा मुफ्ती ने कहा कि कश्मीर में सख्ती की जा रही है. 40 शिक्षकों और 700 अन्य लोगों की गिरफ्तारी हुई है. पकड़-धकड़ के बाद भी लोगों की सुरक्षा नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वाजपेयी जी (अटल बिहारी वाजपेयी) का ही रास्ता बचता है. जो बातचीत का रास्ता है. वाजपेयी जी ने यहां भी बात की. बाहर भी बात की.
चीन को लेकर महबूबा मुफ्ती ने कही ये बात
महबूबा मुफ्ती ने रैली में भारत-चीन सीमा विवाद का भी मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि चीन ने जमीन पर कब्जा किया हुआ है और 40 सैनिकों को मार दिया फिर भी हम चीन से तो बातचीत कर रहे हैं न? उन्होंने कहा, "मैं समझती हूं कि बातचीत के दरवाज़े बंद नहीं करने चाहिए. खून खराबा कब तक चलेगा? वाजपेयी का रास्ता ही इस खून खराबे को बंद कर सकता है."
महबूबा मुफ्ती ने किश्तवाड़ की एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, "कहते हैं कि हिंदू मरता है तो मुसलमान वहां क्यों नहीं पहुंचते. महबूबा मुफ्ती वो है कि जहां भी हमारे रियासत में कोई मारा जाता है सबसे पहले पहुंचती है."
Jammu Kashmir Encounter: जम्मू कश्मीर के पुंछ में आतंकियों से मुठभेड़, एक JCO समेत पांच जवान शहीद