Jammu Kashmir News: पुलवामा में पुलिसकर्मी को घर के पास आतंकियों ने मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
Pulwama Policemen Shot By Terrorists: आतंकियों ने पुलवामा के बांदज़ू इलाके में पुलिसकर्मी को उनके घर के पास गोली मारी है. पुलिसकर्मी की हालत गंभीर बताई जा रही है.
Pulwama Policemen Shot By Terrorists: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आंतकियों ने पुलिस के एक जवान पर हमला किया है. आतंकियों ने पुलवामा के बांदज़ू इलाके में पुलिसकर्मी को उनके घर के पास गोली मारी है. गोली लगने के बाद पुलिसकर्मी की हालत गंभीर बताई जा रही है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कश्मीर ज़ोन पुलिस की ओर से ट्वीट कर बताया गया, "आतंकियों ने मुश्ताक अहमद नाम के एक पुलिसकर्मी को पुलवामा का बांदज़ू इलाके में उनके घर के पास गोली मारी, जिससे वो घायल हो गए. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया और इलाके की घेराबंदी कर दी गई है."
#Terrorists shot & injured a Police Personnel namely Mushtaq Ahmad near his home at Bandzoo area of #Pulwama. #Injured shifted to hospital. Area cordoned off. Further details shall follow. @JmuKmrPolice
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) December 19, 2021
पाकिस्तानी आतंकी को किया ढेर
श्रीनगर के हरवान इलाके में आज तड़के सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का एक पाकिस्तानी आतंकवादी मारा गया. पुलिस के मुताबिक यह आतंकी हाल में जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा में मारे गए दो पुलिसकर्मियों की हत्या समेत कई आतंकी वारदात में शामिल था.
पुलिस ने बताया कि सुरक्षाबलों ने इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष सूचना के बाद हरवान में घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया. उन्होंने कहा कि तलाश अभियान उस समय मुठभेड़ में बदल गया, जब आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं और जवाबी कार्रवाई में एक आतंकवादी मारा गया.
पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, "तलाशी अभियान के दौरान सुबह आतंकवादी की मौजूदगी का पता चलने पर उसे आत्मसमर्पण करने का पर्याप्त अवसर दिया गया. हालांकि, उसने संयुक्त तलाशी दल पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई मुठभेड़ में तब्दील हो गई."