(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jammu Kashmir: कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों के ऑपरेशन में 2 एके-47, चार पिस्टल और मैग्जीन बरामद, एक ओवर-ग्राउंड वर्कर गिरफ्तार
Jammu Kashmir News: ओवर ग्राउंड वर्कर(OGW) आदिल हुसैन के घर में एक विशेष इनपुट पर ऑपरेशन शुरू किया गया था. तलाशी के दौरान घर से दो एके-47 राइफल बरामद की गई और आरोपी को हिरासत में ले लिया गया
Jammu Kashmir News: कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है. सुरक्षा बलों ने कुपवाड़ा जिले में एक ओवर-ग्राउंड वर्कर (OGW) को गिरफ्तार किया है और उसके कब्जे से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए हैं. फरार एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. सुरक्षाबलों ने छापेमारी के दौरान दो एके-47 राइफल, चार पिस्टल, दो एके मैगजीन और एके राइफल के 280 से अधिक राउंड बरामद किए. इसके अलावा बरामद किए गए सामानों में एक पैकेट हेरोइन होने का भी संदेह है.
2 एके-47 के साथ ओवर ग्राउंड वर्कर गिरफ्तार
पुलिस ने कहा कि कुपवाड़ा के टाकिया बदरकोट में नार्को-टेरर में शामिल एक ओवर ग्राउंड वर्कर(OGW) आदिल हुसैन के घर में एक विशेष इनपुट पर ऑपरेशन शुरू किया गया था. तलाशी के दौरान घर से दो एके-47 राइफल बरामद की गई और आरोपी को हिरासत में ले लिया गया. पूछताछ करने पर आरोपी ने खुलासा किया कि एक अन्य व्यक्ति, पदना प्रारा निवासी फ़राज़ अहमद जो उग्रवादियों को हथियारों का मुख्य आपूर्तिकर्ता है. उसने कहा कि ये हथियार उसी से मिले थे.
फराज नाम के एक और शख्स की तलाश
गिरफ्तार अंडर ग्राउंड वर्कर के खुलासे पर फराज के घर की तलाशी शुरू की गई और तलाशी के दौरान पांच मैगजीन के साथ चार पिस्टल और ब्राउन शुगर जैसा पदार्थ का एक पैकेट बरामद किया गया. हालांकि फ़राज़ पहले ही अपने घर से भाग चुका था और उसे गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं. पुलिस ने इस संबंध में आगे की कार्रवाई के लिए धारा 7/25 आर्म्स एक्ट, 8/22/29 एनडीपीएस एक्ट और 23/39/40 यूए (पी) ए के तहत एफआईआर (106/2021) के तहत मामला दर्ज किया है.
बहरहाल ये माना जा रहा है कि अंडर ग्राउंड वर्कर से हथियारों की बरामदगी आतंकवादियों के लिए एक बड़ा झटका है जो अपने डिजाइन को अंजाम देने की कोशिश कर रहे हैं.
पुलिस ने कहा कि जिन आतंकवादियों के लिए हथियार लाए गए थे, उन पर नजर रखने के लिए जांच की जा रही है.