Jammu Kashmir News: श्रीनगर में पुलिस पार्टी पर आतंकवादियों ने किया हमला, एक जवान घायल
Jammu Kashmir News: प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और तलाश शुरू कर दी है.
Jammu Kashmir News: श्रीनगर के नवाकदल इलाके में रविवार को पुलिस पार्टी पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की, जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि श्रीनगर पुलिस की एक टीम ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद नवाकदल के जमालता इलाके में छापेमारी की.
प्रवक्ता ने बताया कि जैसे ही टीम उस इलाके में पहुंची, आतंकवादियों ने पुलिस दल पर अंधाधुंध गोलियां चलायीं जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया. उनके मुताबिक, घायल पुलिसकर्मी को तुरंत एक अस्पताल ले जाया गया. उन्होंने कहा कि नागरिकों की सुरक्षा और इलाके में शाम के समय भीड़ को ध्यान में रखते हुए पुलिस दल ने काफी संयम बरता.
इलाके की घेराबंदी कर तलाश शुरू
प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और तलाश शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने एक मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.
शुक्रवार को 24 घंटे में 3 आतंकी हुए थे ढेर
जम्मू कश्मीर में शुक्रवार को 24 घंटे के दौरान मुठभेड़ अलग अलग मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को ढेर किया था. सुरक्षाकर्मियों ने कुलगाम में 2 जबकि श्रीनगर में एक आतंकी मार गिराया गया.कुलगाम में मारे गए आतंकी की पहचान हिजबुल कमांडर शिराज मौलवी और यावर भट्ट के तौर पर हुई.
ये भी पढ़ें:
UP Election 2022: शिवपाल यादव बोले- अखिलेश ने अपमान किया पर काम बहुत किया, गठबंधन को लेकर कही ये बात