Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर में आतंकी एक बार फिर पुलिसकर्मियों को निशाना बना रहे हैं. कुलगाम जिले में शुक्रवार को आतंकवादियों ने एक पुलिसकर्मी पर गोलियां बरसाईं, जिसमें वो घायल हो गए. गोली लगने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन उन्हों रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
पुलिकर्मी पर कब हुआ हमला
एक अधिकारी के मुताबिक शाम करीब छह बजकर पांच मिनट पर आंतकवादियों ने बंटो शर्मा नाम के पुलिसकर्मी पर गोली चलाईं, जिससे वह घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि बंटो शर्मा को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी मौत हो गई.
पुलिसकर्मी पर हुए हमले के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली है और वहां हमलावरों की तलाश की जा रही है.
हफ्ते भर के अंदर पुलिसकर्मी पर दूसरा आतंकी हमला
आपको बता दें कि पुलिसकर्मी पर एक हफ्ते के अंदर ये दूसरा आतंकी हमला है. इससे पहले 12 सितंबर को भी एक पुलिसकर्मी को आतंकियों ने निशाना बनाया था. श्रीनगर के खानयार इलाके में हुए हमले में सब इंस्पेक्टर अरशद मीर शहीद हो गए थे. सरेराह उन्हें गोली मारी गई थी. इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.
कुपवाड़ा जिले के रहने वाले प्रोबेशनरी सब इंस्पेक्टर अरशद मीर एक आरोपी को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले कर गए थे, वहां से लौटते हुए रास्ते में उन्हें गोली मारी गई. घटना के सीसीटीवी फुटेज में आतंकवादी पुलिसकर्मी को पीछे से बेहद करीब से कम से कम दो गोलियां मारते और वहां से भागते हुए दिखा.
PAK vs NZ: सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान-न्यूजीलैंड सीरीज रद्द, आज खेला जाना था पहला वनडे