Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (JKPCC) के अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर ने गुरुवार को कहा कि अगर कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ विधानसभा में प्रवेश करती है तो 5 अगस्त 2019 (धारा 370 हटाने का फैसला) को लिया गया फैसला पलट दिया जाएगा.


उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के करीब माछिल सेक्टर के दुड्डी इलाके में एक सभा को संबोधित करते हुए गुलाम अहमद मीर ने कहा कि इस क्षेत्र में स्थायी शांति के लिए भारत और पाकिस्तान दोनों को बातचीत की प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए.


गुलाम अहमद मीर ने कहा कि कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर के लोगों से कुछ भी नहीं छीना है, बल्कि पार्टी के सत्ता में आने पर उन्हें विशेषाधिकार दिए हैं.


मीर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने राष्ट्रीय स्तर पर अनुच्छेद 370 के पक्ष में होने के कांग्रेस के रुख का फायदा उठाया और उन्हें इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ी, फिर भी कांग्रेस ने अपने रुख से यू-टर्न नहीं लिया.


बीजेपी चुनाव कराने के मूड में नहीं: मीर


गुलाम अहमद मीर ने कहा कि कांग्रेस विधानसभा चुनाव में भाग लेने के लिए तैयार है, लेकिन ऐसा लगता है कि बीजेपी निकट भविष्य में विधानसभा चुनाव कराने के मूड में नहीं है.


 



New LPG Cylinder: नया LPG Cylinder बताएगा गैस का स्तर, जानें इसकी खासियत और कीमत


Farmers Protest: SC की किसानों को खरी-खरी, कहा- आपने शहर का गला घोंट रखा है, अब शहर में प्रदर्शन करना चाहते हैं?