(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर में NIA का एक्शन, आतंकियों को पनाह देने वाला दारुल उलूम किया ध्वस्त
Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर में आतंक पर सुरक्षा एजेंसियों का एक्शन लगातार जारी है, एनआईए की सिफारिश पर जहां दारुल उलूम की इमारत को गिरा दिया गया तो वहीं शोपियां में दो आतंकी मार गिराये गये.
Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर में आतंकियों को शरण देने वाले लोगों पर आतंक का प्रहार जारी है. पुलवामा में स्थानीय प्रशासन ने जिले के चेवा कलां गांव में एक दारुल उलूम को ध्वस्त कर दिया. यहां मार्च 2022 में एक सर्च ऑपरेशन के दौरान हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए थे. राष्ट्रीय जांच एजेंसी की सिफारिश पर मंगलवार (10 अक्टूबर 2023) की रात दारुल उलूम की इमारत को ध्वस्त कर दिया गया.
अधिकारियों के मुताबिक पुलिस और सेना ने 2022 में 11/12 मार्च की मध्यरात्रि के दौरान चेवा कलां पुलवामा स्थित दारुल उलूम में एक ऑपरेशन चलाया था, जिसमें एक स्थानीय आतंकवादी आकिब मुश्ताक निवासी करीमाबाद और एक विदेशी आतंकी मारा गया था. इस मामले की जांच बाद में एनआईए ने अपने हाथ में ले ली थी.
एनआईए ने संचालकों को किया गिरफ्तार
एनआईए ने जांच के दौरान ने उक्त दारुल उलूम के प्रशासकों चेवाकलां निवासी नसीर मौलवी और उसके सहयोगी इम्तियाज को गिरफ्तार कर लिया, जो अभी भी पुलिस की कस्टडी में हैं. उन्होंने कहा, 'तीन मंजिला कमरों वाला दारुल उलूम सरकारी भूमि पर बनाया गया था और मुठभेड़ के बाद से बंद था. अधिकारियों ने कहा, 'एनआईए की सिफारिशों पर सरकारी भूमि पर बने इस अवैध इमारत को राजस्व अधिकारियों ने पुलिस की मौजूदगी में धवस्त कर दिया.
शोपियां में मार गिराए गये आतंकी
जम्मू कश्मीर को शोपियां जिले में मंगलवार (10 अक्टूबर 2023) को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए. पुलिस ने बताया कि सुरक्षाबलों ने जिले के अलशिपोरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद एक अभियान चलाया था और इस दौरान मंगलवार तड़के मुठभेड़ शुरू हो गयी.
दो आतंकियों की हत्या में शामिल था बैंक कर्मी
कश्मीर पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘दो आतंकवादी मारे गए. तलाश अभियान जारी है.’’ पुलिस ने दावा किया कि लश्कर-ए-तैयबा के मारे गए दो आतंकवादियों में से एक इस साल की शुरुआत में बैंक सुरक्षा कर्मी संजय शर्मा की हत्या में शामिल था.
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कश्मीर जोन) विजय कुमार ने एक पोस्ट में कहा, ‘मारे गए आतंकवादियों की पहचान लश्कर-ए-तैयबा आतंकवादी संगठन के मोरिफत मकबूल और जाजिम फारूक उर्फ अबरार के रूप में की गयी है. आतंकवादी अबरार कश्मीरी पंडित संजय शर्मा की हत्या में शामिल था.'