Jammu Kashmir: NIA को मिली बड़ी कामयाबी, नॉरकोटिक्स टेररिज्म मॉड्यूल का प्रमुख ऑपरेटर गिरफ्तार
J&K NIA Arrests: एनआईए एजेंसी पहले ही मामले में 11 आरोपियों के खिलाफ जम्मू की एक विशेष अदालत में आरोपपत्र दाखिल कर चुकी है.
Jammu Kashmir News: एनआईए (NIA) ने सोमवार को पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) द्वारा उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले (Kupwara Distict) से चलाए जा रहे मादक पदार्थ-आतंकवाद मॉड्यूल (Narcotics-Terrorism Module) के एक प्रमुख संचालक को गिरफ्तार किया है. संघीय एजेंसी के एक प्रवक्ता ने कहा कि तंगधार के करनाह के अमरोही गांव निवासी 45 वर्षीय अब्दुल रऊफ बदन, 2020 में दर्ज मामले में गिरफ्तार होने वाला 12वां आरोपी है.
एजेंसी प्रवक्ता के अनुसार, बदन को अमरोही में नियंत्रण रेखा (LOC) से मादक पदार्थ, नकदी, हथियार और गोला-बारूद की आपूर्ति, सब्जी से लदे वाहनों में छुपाकर करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. वह प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के मॉड्यूल का प्रमुख संचालक है, जो पाकिस्तानी आकाओं के इशारे पर काम कर रहा था.
पाकिस्तानी आकाओं से इकट्ठा करता था मादक पदार्थों की खेप
एनआईए प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार अब्दुल रऊफ बदन तंगधार और एलओसी पर अन्य स्थानों पर पाकिस्तानी आकाओं से मादक पदार्थों की खेप इकट्ठा करता था और मामले के अन्य आरोपियों को देता था. बता दें कि मामला शुरू में कुपवाड़ा के हंदवाड़ा पुलिस थाने में 11 जून, 2020 को दर्ज किया गया था और उस साल 23 जून को एनआईए द्वारा फिर से दर्ज किया गया था. एजेंसी पहले ही मामले में 11 आरोपियों के खिलाफ जम्मू की एक विशेष अदालत में आरोपपत्र दाखिल कर चुकी है.
बीएसएफ ने नाकाम की नशीले पदार्थों की तस्करी
चार दिन पहले भी गुरुवार की सीमा सुरक्षाबल की कार्रवाई में एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को गोली लगने से वह सीमा पार से हो रही नशीले पदार्थों की तस्करी को एक बड़ी कोशिश को नाकाम करने में सफलता मिली थी. बीएसएफ के अधिकारियों को तलाशी अभियान के बाद संदिग्द व्यक्ति के बैग से आठ पैकेट में रखा आठ किलोग्राम नशीला पदार्थ बरामद हुआ था. अधिकारियों के बताया कि घायल घुसपैठिया पाकिस्तान की ओर भागने की कोशिश कर रहा था. इससे पहले की वह इसमें कामयाब हो पाता बीएसफ ने उसे दबोच लिया.
इसे भी पढ़ेंः-