NIA Raid: लश्कर-ए-तैयबा और टीआरएस के कमांडरों द्वारा भारत में हिंसक गतिविधियां चलाने के लिए और युवाओं को गुमराह कर आतंकवादी संगठन में भर्ती करने के मामले में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने आज जम्मू कश्मीर में बड़े पैमाने पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान अनेक आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए हैं. इस मामले में 4 लोगों को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है.
एनआईए के एक आला अधिकारी ने बताया कि इस मामले में आज बुधवार को जम्मू कश्मीर पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की सहायता से कश्मीर में तीन अलग-अलग जगहों पर तलाशी अभियान चलाया गया. अधिकारी के मुताबिक इस तलाशी के दौरान अनेक आपत्तिजनक सामग्री और डिजिटल उपकरण बरामद हुए हैं. जिनसे आतंक के कई गुनहगारों का पता चल सकता है.
नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी के अधिकारी के मुताबिक, यह मामला लश्कर-ए-तैयबा, टीआरएस के कमांडरों सज्जाद गुल, सलीम रहमानी उर्फ अबूसाद और सैफुल्ला साजिद जट द्वारा बनाई गई अपराधिक साजिश और उसके जरिए इसके तार पूरे भारत में फैलाने के मामले में दर्ज किया गया है. आतंक के इन कमांडरों की साजिश थी कि भारत के युवाओं को गुमराह कर उन्हें आतंकवादी संगठन में शामिल कराया जाए और फिर उन्हीं के जरिए जम्मू कश्मीर समेत भारत के विभिन्न शहरों में आतंकवादी गतिविधियां कराई जाएं.
इस मामले को दर्ज करने के बाद नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया था. जिन से हुई पूछताछ के आधार पर आज छापेमारी की गई थी.
ये भी पढ़ें- Punjab Election 2022: abp न्यूज़ से Arvind Kejriwal बोले- पंजाब के लोगों को पुराने नेताओं से नफरत