दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में NIA की छापेमारी, ISIS से संबंध रखने के मामले में 6 गिरफ्तार
NIA ने अनंतनाग में चार जगहों पर 5 लोगों और श्रीनगर में एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया है. टेरर फंडिंग मामले में एनआईए कश्मीर में कई जगहों पर छापेमारी कर रही है.
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग समेत कई जगह पर एनआईए ने छापेमारी की है. आतंकी संगठन आईएसआईएस से संबंध रखने के आरोप में एनआईए ने छापेमारी के दौरान पांच लोगों की गिरफ्तारी भी की है. अनंतनाग में चार जगहों पर 5 लोगों और श्रीनगर में एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया. जानकारी मिली है कि ये लोग अफगानिस्तान जाने की फिराक में थे. दारुल उलूम इंस्टीट्यूट पर भी एआईए की छापेमारी हुई. जांच एजेंसी ने लैपटॉप समेत कई दस्तावेज जब्त किए हैं. दारुल उलूम इंस्टीट्यूट के चेयरमैन को भी हिरासत में लिया गया है.
एक दिन पहले ही जम्मू-कश्मीर सरकार के 11 कर्मचारियों को कथित आतंकवादी संबंध रखने के आरोप के चलते बर्खास्त कर दिया गया. इनमें अनंतनाग जिले के दो शिक्षक भी शामिल हैं, जिन्हें राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल पाया गया. दो पुलिस कांस्टेबल भी शामिल हैं, जिन्होंने कथित रूप से आतंकियों को अंदरूनी सूचना प्रदान की थी. शनिवार को बर्खास्त किए गए 11 सरकारी कर्मचारियों में से चार अनंतनाग जिले के, तीन बडगाम के और एक-एक बारामूला, श्रीनगर, पुलवामा और कुपवाड़ा जिले के हैं.
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पिछले साल जम्मू-कश्मीर सेवा विनियमन नियमों में संशोधन किया था और किसी भी सरकारी कर्मचारी को बिना किसी पूर्व सूचना के बर्खास्त करने की शक्ति ग्रहण की थी. अगर ऐसे कर्मचारी के राष्ट्र विरोधी या उग्रवादी गतिविधियों में लिप्त होने का सबूत पाया जाता है तो, उनके पास यह शक्ति है कि वह उन्हें तुरंत प्रभाव से बर्खास्त कर सकें.
ये भी पढ़ें-
Petrol Diesel 11 July: महंगे तेल से आज जनता को राहत, यूपी-छत्तीसगढ़-नगालैंड में भी पेट्रोल का शतक
मंहगाई पर शिवराज के मंत्री का दार्शनिक अंदाज, बोले- जिंदगी में परेशानी ही सुख का आनंद देती है