आतंकियों के निशाने पर गैर कश्मीरी और आम नागरिक, 24 घंटे में 3 लोगों पर हमला, 1 की मौत
सोमवार को एक बंदूकधारी आतंकी ने पुलवामा ज़िले के गांगू गांव में सर्कुल रोड पर एक प्रवासी मज़दूर को गोली मार दी. मज़दूर का नाम बिसुजीत कुमार है और वो बिहार का रहने वाला है.
![आतंकियों के निशाने पर गैर कश्मीरी और आम नागरिक, 24 घंटे में 3 लोगों पर हमला, 1 की मौत Jammu Kashmir Non Kashmiri and States citizens on target of terrorists 3 people attacked in 24 hours 1 killed आतंकियों के निशाने पर गैर कश्मीरी और आम नागरिक, 24 घंटे में 3 लोगों पर हमला, 1 की मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/15/99134d12a93882ad0f80ac3383e3b6a0_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जम्मू कश्मीर में एक बार फिर आंतकियों ने गैर कश्मीरी और राज्य के आम नागरिकों को निशाना बनाना शूरू कर दिया है. पिछले 24 घंटे में तीन लोगों पर आंतकियों ने हमला किया है. इन हमलों में एक स्थानीय नागरिक की मौत हो गई है, जबकि दो गैर कश्मीरी मज़दूर ज़ख्मी हुए हैं.
सोमवार को एक बंदूकधारी आतंकी ने पुलवामा ज़िले के गांगू गांव में सर्कुल रोड पर एक प्रवासी मज़दूर को गोली मार दी. मज़दूर का नाम बिसुजीत कुमार है और वो बिहार का रहने वाला है. ये एक घंटे के अंदर आज दूसरा हमला है. पुलिस ने बताया कि घायल मज़दूर को पुलवामा के ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. वारदात की जगह को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है और सर्च अभियान शुरू कर दिया है.
स्थानीय नागरिक की हत्या
आतंकियों ने तजमुल मोहिउद्दीन नाम के एक शख्स को बडगाम ज़िले के गोटपोरा में गोली मार दी. मोहिउद्दीन पर उनके घर के पास ही हमला हुआ. गोली लगने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया.
इससे पहले रविवार को भी एक प्रवासी मज़दूर, जो कि कारपेंटर का काम करता है, उसे आंतकियों ने गोली मार दी थी. ये वारदात भी पुलवामा ज़िले में ही हुई.
Watch: मोटरसाइकिल रेस शुरू होने के ठीक पहले हुआ भयानक हादसा, बाइक ने हवा में खाई 9 पलटी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)