नई दिल्ली: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में स्थिति अब बेहतर होती जा रही है. उन्होंने कहा, '' जम्मू-कश्मीर में स्थिति मेरे अनुमान से कई ज्यादा बेहतर होती हुई दिखाई दे रही है. एकमात्र घटना 6 अगस्त को जरूर हुई जिसमें एक युवकी की जान गई लेकिन उसकी मौत गोली लगने से नहीं हुई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि उस युवक की मौत किसी कठोर वस्तु से उस पर प्रहार करने की वजह से हुई. इतने दिनों में सिर्फ एक इसी घटना की सूचना मिली है.''
डोभाल ने आगे कहा, '' कश्मीर के लोग इस फैसले से खुश हैं. सेना के अत्याचारों का कोई सवाल नहीं उठता, राज्य (जम्मू-कश्मीर) पुलिस और कुछ केंद्रीय बल सार्वजनिक व्यवस्था संभाल रहे हैं. भारतीय सेना वहां आतंकियों से लड़ने के लिए है. जम्मू-कश्मीर के 199 पुलिस स्टेशन एरिया में से केवल 10 में प्रतिबंधात्मक आदेश जारी हैं. बाकी पर कोई प्रतिबंध नहीं है.''
डोभाल ने कहा कि पाकिस्तान तनाव पैदा करने की कोशिश कर रही है. 230 पाकिस्तानी आतंकवादियों को स्पॉट किया गया, उनमें से कुछ ने घुसपैठ की कोशिश की. कुछ को गिरफ्तार किया गया है.'' उन्होंने कहा, ''हम पाकिस्तानी आतंकवादियों से कश्मीरियों के जीवन की रक्षा करने के लिए दृढ़ हैं.''
बता दें कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 खत्म होने के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने कश्मीर में लोगों से मिलने-जुलने की मुहिम शुरू की है. डोभाल खुद लगातार कश्मीर आ-जा रहे हैं. डोभाल ने एएनआई से कश्मीर के हालात को लेकर बात की है. डोभाल ने कहा है कि कश्मीर में बहुमत ने ने 370 खत्म करने का समर्थन किया है.
यह भी देखें