(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jammu Kashmir: उमर अब्दुल्ला ने पाकिस्तान को पढ़ाया पाठ, बोले- अच्छे रिश्ते बनाने की जिम्मेदारी सिर्फ भारत की नहीं
Jammu Kashmir News: उमर ने कहा कि पड़ोसी देशों के साथ हमारा रिश्ता अच्छा हो. भारत के संबंध चीन और पाकिस्तान से अच्छे होने चाहिए. लेकिन अच्छे रिश्ते बनाने की ज़िम्मेदारी सिर्फ़ भारत की ही नहीं है.
Omar Abdullah India-China Clash: चीन और भारत के बीच चल रहे तनाव को लेकर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अबदुल्ला ने कहा कि वह और उनकी पार्टी नेशनल कॉफ्रेंस चाहती है कि पड़ोसियों के साथ भारत के बेहतर रिश्ते हों. लेकिन पड़ोसियों के साथ अच्छे रिश्ते बनाने की ज़िम्मेदारी सिर्फ़ भारत की ही नहीं है.
UN में विदेश मंत्री एस जयशंकर द्वारा पाकिस्तान पर किए गए अटैक को लेकर सवाल पूछे जाने पर उमर अब्दुल्ला ने कहा कि पहले पाकिस्तान ने अटैक किया, उसका जवाब हमारे एक्सटर्नल अफेयर्स मिनिस्टर ने दिया, ऐसे चीजें होती रहती हैं. हम चाहते हैं कि पड़ोसी देशों के साथ हमारा रिश्ता अच्छा हो. भारत के संबंध चीन और पाकिस्तान दोनों के साथ अच्छे होने चाहिए. लेकिन अच्छे रिश्ते बनाने की ज़िम्मेदारी सिर्फ़ भारत की ही नहीं है.
इसके साथ ही उन्होंने केंद्र की बीजेपी सरकार पर आरोप लगते हुए कहा कि हम अपने पड़ोसी देशों के साथ अच्छे संबंध बनाने में सक्षम नहीं हैं. पाकिस्तान के साथ हमारे संबंध कैसे हैं, सब जानते हैं. चीन के साथ भी हमारे संबंध अच्छे नहीं हैं.
UN में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पकिस्तान को लगाई है फटकार
गौरतलब है कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यूएन में पाकिस्तान की तरफ से कश्मीर मुद्दे को उठाये जाने पर पलटवार करते हुए कहा कि जो देश अल-कायदा के सरगना ओसामा बिन-लादेन का मेजबान हो सकता है और अपने पड़ोसी देश की संसद पर हमला करवा सकता है, उसे यूएन में 'उपदेशक' बनने की कोई जरूरत नहीं है.
कश्मीर फाइल्स फिल्म पर साधा निशाना
इसके साथ ही उन्होंने अनंतनाग में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने एक बार फिर कश्मीर फाइल्स फिल्म पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि स्थानीय कश्मीरियों को बहुत अपमानित किया है. फिल्में बनाकर पूरी दुनिया में कश्मीरियों को अपमानित करने की कोशिश की. ऐसा संदेश देने की कोशिश की गई कि हर कश्मीरी बंदूक प्रेमी और सांप्रदायिक है. हम कश्मीरियों ने उन्हें अमरनाथ यात्रा के दौरान अपने कंधों पर बैठाया, हमसे ज्यादा शांतिप्रिय कोई नहीं है. बता दें कि उमर अब्दुल्ला दो दिनों से अनंतनाग जिले के दौरे पर हैं और जगह-जगह पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: जयपुर पहुंचे ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन, आमेर महल और जयगढ़ किले की तारीफों के बांधे पुल