जम्मू:  जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बलास्ट में सेना के अधिकारी मेजर चित्रेश बिष्ट शहीद हो गए हैं. इस बलास्ट में एक सैनिक भी घायल हुआ है. बताया जा रहा ह कि मेजर-रैंक आर्मी के अधिकारी आईईडी को डिफ्यूज़ कर रहे थे. तभी उसमें धमाका हो गया. शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट सात मार्च को शादी के बंधन में बंधने वाले थे.


आतंकियों ने लगाया था आईईडी


अधिकारी ने कहा है कि इस आईईडी को आतंकियों ने वहां लगाया था. शहीद हुए अधिकारी कोर ऑफ इंजीनियर्स से हैं. इस आईईडी को राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के अंदर करीब डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर लगाया गया था. जनवरी के बाद से इसी क्षेत्र में एलओसी के साथ यह दूसरा आईईडी हमला है. 11 जनवरी को राजौरी के नौशेरा सेक्टर में एक प्रमुख सहित सेना के दो जवान मारे गए थे.





दो दिन पहले पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए 40 जवान

बता दें कि ये आईईडी बलास्ट जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बृहस्पतिवार को हुए आतंकवादी हमले के दो दिन बाद हुआ है. इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे, जबकि पांच अन्य घायल हैं. जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमलावर ने 100 किलोग्राम विस्फोटक से भरे एक वाहन से सीआरपीएफ की बस को टक्कर मारकर इस हमले को अंजाम दिया था.


यह भी पढ़ें-

मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस: CM नीतीश कुमार के खिलाफ CBI जांच के आदेश


पुलवामा हमला: MFN दर्जा छीनने के बाद अब पाकिस्तान से इंडस वाटर ट्रीटी रद्द कर सकता है भारत


पुलवामा आतंकी हमले पर दिए बयान के कारण 'द कपिल शर्मा शो' से नवजोत सिंह सिद्धू की छुट्टी


पुलवामा हमला: 40 शहीदों की आखिरी विदाई, CRPF के DG बोले- बदला जरूर लेंगे । देखिए बड़ी कवरेज


वीडियो देखें-