जम्मू कश्मीर के नौशेरा में एक बड़ी दुर्घटना हुई है, जिसमें 1 शख्स की मौत हो गई है, जबकि 56 लोग घायल हुए हैं. एडीसी नौशेरा सुखदेव सिंह ने बयान जारी करके बताया है कि बस राजौरी-नौशेरा रूट पर जा रही थी.
उन्होंने कहा कि हादसे में हमें 56 घायल मरीज मिले हैं, जिनमें से एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई है. गंभीर रूप से घायल चार मरीजों को जीएमसी अस्पताल, जम्मू रेफर किया गया है.
हाल ही में जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के सांबा जिले में एक भीषण सड़क दुर्घटना (Road Accident) में पांच लोगों की जान चली गई थी, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया था. सांबा जिले के एसएचओ के मुताबिक मानसर क्षेत्र के पास हुए इस हादसे में कुल पांच लोगों की मौत हुई थी और एक घायल हो गया.
सांबा जिले से एक कार (नंबर JK01U-2233) मानसर रूट से होते हुए श्रीनगर जा रही थी. इसी दौरान जमोड़ इलाके में एक तीखे मोड़ पर कार चालक ने वाहन पर ये नियंत्रण खो दिया और कार एक गहरी खाई में जा गिरी. गाड़ी में 6 लोग सवार थे. वहीं मार्ग से गुजर रहे लोगों और स्थानीय लोगों ने किसी तरह खाई में गिरी कार से सभी लोगों को निकालकर मुख्य सड़क तक लाए. वहीं घटना की सूचना मिलते ही फौरन पुलिस मौके पर पहुंच गई और राहत बचाव-कार्य में जुट गई.
यह भी पढ़ें- NCP के माजिद मेमन ने की पीएम मोदी की तारीफ, कहा- उनमें जो खूबियां हैं वो विपक्षी नेताओं में नहीं
यह भी पढ़ें- हाथापाई, सस्पेंशन और निष्कासन... दिल्ली से बंगाल तक दिनभर विधानसभा में ऐसे होता रहा बवाल