जम्मू-कश्मीर: बडगाम एनकाउंटर में SPO अल्ताफ अहमद शहीद, शोपियां मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर
Jammu Kashmir: बडगाम जिले के बीरवाह में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ चल रही है. इस मुठभेड़ में जम्मू-कश्मीर पुलिस के एसपीओ अल्ताफ अहमद शहीद हो गए हैं.दूसरा एनकाउंटर शोपियां जिले के बड़ीगाम इलाके में चल रहा है, जहां दो से तीन आतंकी छिपे हो सकते हैं.
Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर में एक साथ दो जगहों पर आतंकियों से मुठभेड़ चल रही है. बडगाम जिले के बीरवाह में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ चल रही है. इस मुठभेड़ में जम्मू-कश्मीर पुलिस के एसपीओ अल्ताफ अहमद शहीद हो गए हैं. वहीं एक जवान भी घायल बताया जा रहा है. बीरवाह में एक से दो आंतकियों के छिपे होने की आशंका है.
कश्मीर ज़ोन पुलिस ने जानकारी दी है कि बडगाम एनकाउंटर में घायल एसजी सीटी का नाम मंजूर अहमद है. फिलहाल उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. बडगाम में देर रात से एनकाउंटर जारी है.
One police personnel SPO Mohammad Altaf has lost his life and Sg Ct Manzoor Ahmad injured in an ongoing operation in Budgam: Kashmir Zone Police
— ANI (@ANI) February 19, 2021
शोपियां के बड़ीगाम इलाके में भी चल रहा है एनकाउंटर
वहीं दूसरा एनकाउंटर शोपियां जिले के बड़ीगाम इलाके में चल रहा है, जहां दो से तीन आतंकी छिपे हो सकते हैं. बताया जा रहा है कि यहां देर रात सुरक्षाबलों को आंतकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी. इसके बाद जब सुरक्षाबलों ने खोजी अभियान चलाया तो आतंकियों ने फायरिंग करना शुरू कर दिया.
शोपियां में तीन आतंकी ढेर
जानकारी मिल रही है कि शोपियां में सुरक्षबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है. इन आतंकियों के पास से भारी मात्रा में गोला बारूद मिला है. हालांकि तीनों आंतकियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है.
यह भी पढ़ें-
लगातार 11वें दिन बढ़े दाम: दिल्ली में 90 के पार हुआ पेट्रोल, जानिए आज की ताजा कीमतें