Jammu Kashmir: LoC के पास भारतीय सेना ने नाकाम की घुसपैठ की कोशिश, एक पाकिस्तानी घुसपैठिया ढेर, दो अन्य की तलाश जारी
Infiltration At LoC In Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एलओसी के पास भारतीय सेना ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी. सेना ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को ढेर कर दिया, जबकि अन्य दो की तलाश जारी है.
Jammu Kashmir Indian Army Operation Against Terrorists: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में रविवार (9 अप्रैल) तड़के नियंत्रण रेखा (LOC) पर घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम करते हुए सेना के जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को मार गिराया. एक सैन्य प्रवक्ता ने यह जानकारी दी.
प्रवक्ता ने बताया कि शाहपुर सेक्टर में तड़के करीब सवा दो बजे तीन संदिग्ध आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश उस वक्त नाकाम कर दी गई, जब एलओसी पर पहरा दे रहे सेना के जवानों ने घुसपैठियों को भारतीय सीमा में दाखिल होने का प्रयास करते हुए देखा और उन पर गोलीबारी की.
जम्मू में सेना के जनसंपर्क अधिकारी ने दी ये जानकारी
जम्मू में सेना के जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया कि सैनिकों ने शनिवार और रविवार की दरमियानी रात को पुंछ में नियंत्रण रेखा पर सीमा बाड़ के पास घुसपैठियों की संदिग्ध गतिविधि देखी. लेफ्टिनेंट कर्नल आनंद के मुताबिक, “अभियान के दौरान (गोलीबारी वाले स्थान पर) एक शव पाया गया और अन्य घुसपैठिये जंगल में भाग गए. इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और (घुसपैठियों को गिरफ्तार करने के लिए) तलाश अभियान जारी है.” अधिकारियों ने बताया कि सेना को घेराबंदी वाले इलाके में दो और पाकिस्तानी घुसपैठियों की मौजूदगी का संदेह है.
घुसपैठ पर सेना का प्रहार
बता दें कि हाल में दो बार सेना एलओसी पर घुसपैठ की कोशिशें नाकाम कर चुकी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 15-16 फरवरी की दरमियानी रात तंगधार सेक्टर में तीन आतंकी घुसपैठ कर रहे थे तभी मौके पर तैनात (घुसपैठ रोधी ग्रिड) जवानों ने कार्रवाई की. एलओसी के पास आतंकियों और जवानों के बीच गोलीबारी हुई. उस दौरान एक घुसपैठिया मारा गया था और दो अन्य कम उजाले का फायदा उठाकर फरार हो गए थे. मारे गए घुसपैठिए के पास से असलहा और गोला-बारूद बरामद हुआ था.
इससे पहले 7 जनवरी को पुंछ जिले में एलओसी के पास बालकोट सेक्टर से आतंकवादी घुसपैठ करने की फिराक में थे. एलओसी पर तैनात जवानों को संदिग्ध गतिविधि का पता चल गया था. जवानों ने अपना जाल बिछाया. घुपैठियों ने धमाका करके घुसपैठ की कोशिश की लेकिन सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया. अगले दिन सर्च ऑपरेशन में दो शव हथियारों और गोला-बारूद के साथ बरामद किए गए थे.