श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में आज सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर हो गया है. स्थानीय पुलिस ने यह जानकारी दी है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बारे में गोपनीय सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर में कुलगाम के लिखदीपुरा क्षेत्र में एक खोजबीन अभियान चलाया था.


छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर की गोलीबारी


पुलिस अधिकारी ने यह भी बताया कि सुरक्षा बल जब क्षेत्र में तलाशी ले रहे थे तो इसी दौरान छिपे हुए आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी की. अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक आतंकी ढेर हो गया. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ जारी है और विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है.


भारतीय सीमा की रेकी करने के लिए पाकिस्तान ने भेजा ड्रोन, BSF ने मार गिराया






पिछले करीब बीस दिनों में 36 आतंकी ढेर


बता दें कि जम्मू कश्मीर में जारी आतंकी विरोधी अभियानों में इस साल अब तक सुरक्षाबलों ने 110 से अधिक आतंकियों को मार गिराया है. पिछले करीब बीस दिनों में सुरक्षाबलों ने करीब 36 आतंकियों को ढेर किया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा कि ये आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े थे. वे अब हताश हो कर निर्दोष लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं.


यह भी पढ़ें-


अपने ही आदेश पर दिल्ली के उपराज्यपाल का यू-टर्न, होम आइसोलेशन में रह सकेंगे कोरोना संक्रमित


पीएम मोदी के ‘कोई भी भारत की सीमा में नहीं घुसा’ वाले बयान पर PMO की सफाई, कहा- विवाद पैदा करना दुर्भाग्यपूर्ण