श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ लगातार जारी ऑपरेशन में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के त्राल में जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के आतंकी मुफ्ती यासिर को दो दिनों पूर्व मार गिराया. पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एसपी वैद्य ने आज ट्वीट कर कहा, ''त्राल इलाके में मारे गए आतंकियों में JeM का ऑपरेशनल कमांडर मुफ्ती यासिर मारा गया था.'' यासिर जैश चीफ मसहूद अजहर का करीबी माना जाता है.


आपको बता दें कि 24 अप्रैल को त्राल वनक्षेत्र लाम में आतंकवादियों के छिपे होने की जानकारी मिलने के बाद राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), राज्य पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) सहित सुरक्षाबलों ने संयुक्त रूप से एक अभियान शुरू किया था. इसमें एक आतंकवादी मारा गया था और शवों को शिनाख्त नहीं हो पाई थी.





सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में दो सुरक्षाकर्मी भी शहीद हो गए थे. पुलिस ने बताया था कि शहीद सुरक्षाकर्मियों में सेना का एक जवान और राज्य का एक पुलिसकर्मी शामिल है.