Jammu kashmir: हैदरपोरा मुठभेड़ मामले में मजिस्ट्रियल जांच का आदेश, LG मनोज सिन्हा ने कहा- नहीं होने देंगे अन्याय
Hyderpora Encounter: सोमवार शाम को हैदरपोरा मुठभेड़ में चार लोग मारे गए थे. हालांकि, मारे गए तीन लोगों के परिवारों ने पुलिस के दावे का विरोध करते हुए कहा कि मारे गए लोग निर्दोष थे.
![Jammu kashmir: हैदरपोरा मुठभेड़ मामले में मजिस्ट्रियल जांच का आदेश, LG मनोज सिन्हा ने कहा- नहीं होने देंगे अन्याय Jammu kashmir: Order for magisterial inquiry in Hyderpora encounter case ANN Jammu kashmir: हैदरपोरा मुठभेड़ मामले में मजिस्ट्रियल जांच का आदेश, LG मनोज सिन्हा ने कहा- नहीं होने देंगे अन्याय](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/24/555fc8ce221ea9eb06e97df91828a83e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hyderpora Encounter: जम्मू-कश्मीर (Jammu kashmir) के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) ने गुरुवार को हैदरपोरा मुठभेड़ की मजिस्ट्रियल जांच (Magisterial Inquiry) का आदेश दिया, जिसमें एक इमारत के मालिक और एक डॉक्टर सहित चार लोग मारे गए थे.
जम्मू-कश्मीर के कार्यालय ने ट्वीट कर कहा, 'हैदरपोरा मुठभेड़ में ADM रैंक के अधिकारी द्वारा एक मजिस्ट्रियल जांच का आदेश दिया गया है. समयबद्ध तरीके से रिपोर्ट जमा होते ही सरकार उचित कार्रवाई करेगी. जम्मू कश्मीर प्रशासन निर्दोष नागरिकों के जीवन की रक्षा करने की प्रतिबद्धता दोहराता है, यह सुनिश्चित करेगा कि कोई अन्याय न हो. ”
A magisterial inquiry by officer of ADM rank has been ordered in Hyderpora encounter.Govt will take suitable action as soon as report is submitted in a time-bound manner.JK admin reiterates commitment of protecting lives of innocent civilians&it will ensure there is no injustice.
— Office of LG J&K (@OfficeOfLGJandK) November 18, 2021
हैदरपोरा मुठभेड़ में मारे गए थे चार लोग
सोमवार शाम को हैदरपोरा मुठभेड़ में चार लोग मारे गए थे. हालांकि, मारे गए तीन लोगों के परिवारों ने पुलिस के दावे का विरोध करते हुए कहा कि मारे गए लोग निर्दोष थे. कश्मीर के पुलिस प्रमुख विजय कुमार ने स्वीकार किया कि इमारत का मालिक अल्ताफ अहमद (Altaf Ahmad) एक नागरिक था जो क्रॉस फायर में मारा गया था, लेकिन उसने कहा कि डॉ मुदासिर गुल (Dr. Mudasir Gul) एक ओजीडब्ल्यू (OGW) थे जबकि तीसरे की पहचान अमीर अहमद (Amir Ahmed) के रूप में हुई थी.
चौथे की पहचान विदेशी आतंकवादी हैदर के रूप में हुई
मारे गए चौथे की पहचान विदेशी आतंकवादी हैदर के रूप में हुई है. अल्ताफ और डॉ गुल के परिवारों ने देर रात तक प्रेस एन्क्लेव में विरोध प्रदर्शन किया और पुलिस को प्रदर्शनकारियों को एहतियातन हिरासत में लेकर विरोध को विफल करने के लिए मजबूर किया. गिरफ्तार लोगों को बाद में छोड़ दिया गया. परिवार अल्ताफ और डॉ गुल के शवों की मांग कर रहे थे, जिन्हें पुलिस के अनुसार हंदवाड़ा में दफनाया गया है. पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा अल्ताफ और डॉ गुल के शवों को उनके परिवारों को दफनाने के लिए सौंपे जाने के अलावा "निष्पक्ष जांच" की मांग के साथ पूरे कश्मीर में हैदरपोरा मुठभेड़ पर बड़े पैमाने पर हंगामा हुआ.
ये भी पढ़ें:
The Sydney Dialogue: पीएम मोदी बोले- डिजिटल क्रांति की जड़ें लोकतंत्र में निहित, समझाया कैसे बदल रही लोगों की जिंदगी
Chinese Land Grab: चीन ने डोकलाम के करीब भूटान की जमीन पर एक साल के अंदर बसाए चार गांव, सैटेलाइट इमेज से दावा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)