राजौरी: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास भारतीय सेना और संदिग्ध घुसपैठियों के बीच भीषण गोलीबारी में भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गए हैं, अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी सेना भारतीय चौकियों पर भारी गोलाबारी करके संदिग्धों की घुसपैठ में सहायता कर रही है.


पाकिस्तान की ओर से भारी गोलीबारी की गई


अधिकारियों के मुताबिक, सेना के जवानों को सुंदरबनी सेक्टर में केरी बटाल क्षेत्र में नियंत्रण रेखा के पास ‘‘संदिग्ध गतिविधियों’’ की जानकारी मिली. उन्होंने बताया कि एक जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद पाकिस्तान की ओर से भारी गोलीबारी की गई, जिसपर भारतीय सैनिकों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की.


पाकिस्तान सेना ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया


एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि अंतिम सूचना मिलने तक गोलीबारी जारी थी. पाकिस्तान सेना ने संघर्ष विराम का उल्लंघन कर पुंछ जिले के कृष्णाघाटी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास मोर्टार के साथ छोटे हथियारों से गोलाबारी की. भारतीय सेना के जवानों ने गोलीबारी का प्रभावी ढंग से जवाब दिया.


यह भी पढ़ें-


LIVE: CAA के खिलाफ देश के कई राज्यों में प्रदर्शन जारी, यूपी के अलीगढ़-मऊ में इंटरनेट बंद, धारा 144 लागू


CAA: जामिया मामले में पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया, वीडियो के आधार पर की कार्रवाई


ममता की चेतावनी- ‘पश्चिम बंगाल में NRC और CAA लागू करना है तो मेरी लाश से गुजरना होगा’


दिल्ली की बसों में आग क्या पुलिस ने लगाई, ABP न्यूज़ की पड़ताल में सामने आया सच