जम्मू: जम्मू के पुंछ सेक्टर में भारतीय सेना ने पाकिस्तान की बड़ी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर एक आतंकी को मार गिराया है. घटना 7 अगस्त की है जब पाकिस्तान ने एलओसी पर कई जगह फायरिंग कर इस घुसपैठ को अंजाम देने की कोशिश की.


जम्मू में रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया कि 7 अगस्त को पाकिस्तान की तरफ से जम्मू के पुंछ के कृष्णा घाटी में घुसपैठ की एक कोशिश को नाकाम किया गया है. उनके मुताबिक सीमा पर तैनात भारतीय जवानों ने सीमा पर हुई तारबंदी के पास ही कुछ हलचल देखी, जिसके बाद वहां फायरिंग शुरू हो गई.


इस फायरिंग में घुसपैठ कर रहा एक आतंकी मारा गया, जबकि उसके दो अन्य साथी बुरी तरह से घायल हो गए. इस घटना के बाद सेना की ओर से पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया, जहां से भारतीय सेना को इस बात के सबूत मिले हैं कि मारे गए आतंकवादी को उसके साथी घसीट कर वापस पाकिस्तानी सीमा में ले गए.


इस तलाशी अभियान के दौरान सेना को वहां से एक एके-47 राइफल, दो एके-47 की मैगजीन और कुछ खाने पीने का सामान मिला है, जिस खाने पीने के सामान को घटनास्थल से बरामद किया गया उस पर पाकिस्तान में बने होने की मोहर लगी हुई थी, जिससे यह साफ पता चलता है कि जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान लगातार आतंकियों को भेज रहा है.


इसके साथ ही सेना ने यह भी कहा है कि वह सीमा पर हर तरह की गतिविधि पर नजर बनाए हुए है और पाकिस्तान की किसी भी नापाक मंसूबे को पूरा नहीं होने दिया जाएगा.


ये भी पढ़ें:


PM मोदी ने किसानों को दी बड़ी सौगात, 8.55 करोड़ किसानों को 17,100 करोड़ की छठी किस्त जारी 


केरल विमान हादसा: DGCA ने बताया- टचडाउन में देरी और बारिश की वजह से फिसलकर खाई में गिरा विमान