पाकिस्तान की नापाक हरकत जारी, नियंत्रण रेखा पर लगातार गोलीबारी कर रहा पाक
पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. शनिवार के बाद आज एक बार फिर पाकिस्तान की तरफ से लगातार फायरिंग की जा रही है. हालांकि, इसमें किसी के हताहत होने की कोई खबर अभी तक नहीं हैं.
![पाकिस्तान की नापाक हरकत जारी, नियंत्रण रेखा पर लगातार गोलीबारी कर रहा पाक Jammu Kashmir- Pakistan violates ceasefire along LoC in Rajouri पाकिस्तान की नापाक हरकत जारी, नियंत्रण रेखा पर लगातार गोलीबारी कर रहा पाक](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/09/08150727/LOC.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
श्रीनगर: पाकिस्तानी सेना ने रविवार को लगातार दूसरे दिन नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. पाकिस्तान की तरफ से जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में अग्रिम चौकियों और गांवों को निशाना बनाया गया और भारी गोलाबारी की गई. सेना के एक अधिकारी ने बताया कि सुंदरबनी और नौशेरा सेक्टरों में सुबह करीब दस बजे छोटे हथियारों से गोलियां चलाई गईं और मोर्टार के गोले दागे गए. नियंत्रण रेखा पर तैनात भारतीय सेना ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया.
सेना के अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान की गोलीबारी में किसी के हताहत होने की अभी तक कोई खबर नहीं है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी सेना की ओर से गोलाबारी तेज होने पर दोनों सेक्टरों के सीमा पर रहने वाले निवासियों के बीच भय व्याप्त हो गया है. गोलाबारी से एक मकान को नुकसान पहुंचा है.
सूत्रों के मुताबिक गोलीबारी अभी भी चल रही है. पाकिस्तान ने शनिवार को भी संघर्ष विराम उल्लंघन करते हुए पुंछ जिले में कृष्णा घाटी और पुंछ सेक्टरों में बिना उकसावे के गोलियां चलाई थी. इसका भारतीय सेना ने भी करारा जवाब दिया था और दोनों ओर से दिनभर गोलीबारी होती रही. इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. नियंत्रण रेखा पर करीब एक हफ्ते तक शांति रहने के बाद पाकिस्तान फिर से गोलियां चला रहा है.
यह भी पढ़ें-
यूथ एशिया कप: भारत ने 'दुश्मन' को दी मात, पाकिस्तान को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय अंडर-19 टीम
मशूहर वकील और राज्यसभा सांसद राम जेठमलानी का लंबी बीमारी के बाद निधन
नहीं रहे राम जेठमलानी: जिस प्रधानमंत्री की सरकार में मंत्री रहे बाद में उन्हीं के खिलाफ लड़ा चुनाव
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)