जम्मू कश्मीरः पाकिस्तान ने बृहस्पतिवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी और मोर्टार से गोले दागे. एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी. रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय सेना इस गोलीबारी का माकूल जवाब दे रही है.


अधिकारियों ने बताया, ‘‘पाकिस्तानी सेना ने पुंछ जिले के मेंढर में सुबह 11.30 बजे छोटे हथियारों से गोलीबारी और मोर्टार से गोले दाग कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया.’’


अधिकारियों ने बताया कि पुंछ और राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान सेना की ओर से लगातार तीसरे दिन संघर्ष विराम का उल्लंघन किया जा रहा है.


इस महीने पाकिस्तान सेना की ओर से सीमापार से हुई गोलीबारी में तीन जवान शहीद हो गए और एक व्यक्ति की मौत हो गई.


कश्मीर पर तनाव के बीच पाकिस्तान ने किया 'गजनवी' मिसाइल का परीक्षण