एक्सप्लोरर
Advertisement
श्रीनगर: CRPF कैंप पर हमले का पाकिस्तान कनेक्शन, जमात-उद-दावा ने आतंकियों के लिए मांगी दुआ
श्रीनगर: श्रीनगर में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले का पाकिस्तान कनेक्शन सामने आया है. श्रीनगर में परसों जब सीआरपीएफ के काफिले पर हमले के बाद दो आतंकवादी स्कूल में घुस गए थे तो पाकिस्तान के लाहौर में उनकी सलामती के लिए दुआएं मांगी जा रही थी.
J&K: श्रीनगर में सुरक्षा बलों-आतंकियों की मुठभेड़ खत्म, 2 आतंकी ढेर, 3 जवान घायल
लाहौर में जमात-उद-दावा के मुख्यालय में भारत के सबसे बड़े दुश्मन हाफिज सईद का साला अब्दुल रहमान मक्की बकायदा श्रीनगर में हमला करनेवाले आतंकियों के लिए सलामती की दुआएं मांगता दिखाई दे रहा है.
अपनी दुआ में मक्की बोल रहा है, ‘’लश्कर ए तैयबा के मुजाहिद मोर्चाबंद होकर भारतीय फौज का जबर्दस्त मुकाबला कर रहे हैं. 24 घंटे से श्रीनगर में मुकाबला जारी है. भाईयों ने मोर्चा संभाल रखा है और वो पूरी ताकत से हिंदू फौज के खिलाफ लड़ रहे हैं. मैं आपसे गुजारिश करता हूं कि इस वक्त अगर हम उनकी कोई मदद नहीं कर सकते तो कम से कम उन्हें अपनी दुआओं में जरुर याद रखना चाहिए.’’शनिवार शाम हुआ था सीआरपीएफ काफिले पर हमला
शनिवार शाम पांठा चौक में हमले को अंजाम देने के बाद ये आतंकवादी श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग के पास स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में दाखिल हो गए थे. आतंकवादियों के इस हमले में सीआरपीएफ के हेड कॉंस्टेबल साहब शुक्ला शहीद हो गये थे और इसी हमले में सीआरपीएफ के दो अन्य जवान घायल हुए थे. हमले में ऑर्मी के दो जवान जख्मी श्रीनगर स्थित थलसेना कोर के मुख्यालय से एक किलोमीटर से भी कम की दूरी पर बने अत्यंत सुरक्षित क्षेत्र में सीआरपीएफ की रोड ओपनिंग पार्टी पर आतंकवादियों ने हमला किया था. सुरक्षा बलों ने हमले के तुरंत बाद स्कूल परिसर की घेराबंदी कर दी थी. करीब 14 घंटे चली मुठभेड़ के बाद रविवार शाम गोलीबारी खत्म हो गयी और दोनों आतंकवादी मारे गए. मुठभेड़ की जगह पर तलाशी चल रही है. रविवार को मुठभेड़ में ऑर्मी के दो जवान जख्मी हो गए. उन्हें अस्पताल ले जाया गया है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ट्रेंडिंग
Advertisement