नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में ग्राम पंचायतों के पंच और सरपंच के करीब 13000 खाली पदों के लिए अगले महीने चुनाव हो सकते हैं. अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि इस संबंध में 25 जनवरी को अधिसूचना जारी किए जाने का अनुमान है. यदि ये चुनाव हुए तो जम्मू-कश्मीर में धारा 370 के प्रावधानों को खत्म करने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के बाद वहां ये पहले चुनाव होंगे.
25 जनवरी को अधिसूचना जारी किए जाने का अनुमान
गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि ग्राम पंचायतों में पंच और सरपंच के करीब 13000 खाली पदों के लिए अगले महीने चुनाव हो सकते हैं और इस बारे में 25 जनवरी को अधिसूचना जारी किए जाने का अनुमान है. चुनाव की पूरी प्रक्रिया फरवरी में ही संपन्न होने का अनुमान है. ये पद पिछले साल नवंबर से खाली हैं, जब वहां स्थानीय निकाय चुनाव हुए थे. कश्मीर में पंच और सरपंच के 20,093 पदों में 12,500 से अधिक सीटें खाली हैं. इससे पहले 2018 में हुए स्थानीय निकाय चुनावों का नेशनल कॉन्फ्रैंस और पीडीपी ने बहिष्कार किया था.
CAA को निरस्त करने के लिए राष्ट्रपति को चिट्ठी लिखेंगे जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्र
यह भी देखें